हालात

विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने पर विजेंदर बोले, ये हैरान करने वाला, हो सकती है साजिश

ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के पहले और इकलौते मुक्केबाज विजेंदर ने कहा कि यह हैरान करने वाला हे कि विनेश का वजन ओलंपिक फाइनल से पहले सौ ग्राम अधिक निकला ।

फोटो: PTI
फोटो: PTI Eugene Hoshiko

भारत के दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि ओलंपिक से पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया जाना साजिश भी हो सकती है क्योंकि उसके जैसे एलीट खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंटों से पहले वजन कम करने की तकनीक बखूबी आती है ।

ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के पहले और इकलौते मुक्केबाज विजेंदर ने कहा कि यह हैरान करने वाला हे कि विनेश (50 किलो) का वजन ओलंपिक फाइनल से पहले सौ ग्राम अधिक निकला ।

Published: undefined

उन्होंने कहा ,‘‘ यह साजिश हो सकती है । सौ ग्राम , मतलब मजाक है क्यो । हम खिलाड़ी एक रात में पांच से छह किलो वजन घटा सकते हैं । हमें पता होता है कि अपनी भूख और प्यास पर कैसे काबू रखना है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ साजिश का मतलब यह है कि लोग खेलों में भारत के बढते कद को देखकर खुश नहीं है । इस लड़की ने इतना कुछ झेला है कि उसके लिये दुख होता है । वह और क्या कर सकती थी । कौन सी अगली परीक्षा ।’’

विजेंदर ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन नहीं होता कि विनेश ऐसी गलती करेगी । वह इतने लंबे समय से एलीट खिलाड़ी है और उसे पता है कि इसमें कुछ और भी है । मुझे उसकी चिंता हो रही है । उम्मीद है कि वह ठीक है । उसके साथ जो कुछ हुआ , वह ठीक नहीं है ।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined