भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गई हैं। फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया है। भारतीय कुश्ती और देश के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि विनेश फोगाट स्वर्ण पदक जीतने के बेहद करीब थीं। वहीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित किए जाने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, "पूरे देश को पदक की उम्मीद थी। मेरे साथ पूरे देश को दुख है। मुझे पता चला है कि 150 ग्राम वजन ज्यादा था जिसके चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया। नियमों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा..."
Published: undefined
अब विनेश फोगाट के अयोग्य होने के बाद सोशल मीडिया पर भी अलग बहस छिड़ गई है। फैंस लगातार तरह-तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि विनेश फोगट, आप भले ही अयोग्य घोषित कर दी गई हों, लेकिन आप पहले से ही विजेता हैं। बेशक, पदक जीतना शानदार होता, लेकिन आपकी कहानी उससे भी ज़्यादा शानदार है, और ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपसे कुछ छीन सके। आप पर गर्व है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined