राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने नए साल के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है। कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें।”
Published: undefined
नए साल के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि लेकर आए। आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो।”
Published: undefined
राहुल गांधी ने नए साल की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'नया साल शुरू हो गया है, हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्हें हमने खो दिया और जो हमारी रक्षा करते हुए शहीद हो गए। मेरा दिल उन किसानों और मजदूरों के साथ है जो सम्मान और गौरव से अन्यायपूर्ण बलों से अपने हक की लड़ाई रह रही है। सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं।'
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “ नए साल का स्वागत करते हुए आइए सभी स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करें जो आगे रहकर हमारी रक्षा कर रहे हैं और यह प्रार्थना करें कि बीते साल जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके जीवन में और हम सब के जीवन में, नया साल शांति और साहस लेकर आए।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined