महाराष्ट्र में विपक्षी दल के सदस्यों ने विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने पर राज्य विधान भवन के परिसर में प्रदर्शन किया।
विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के सदस्यों ने किसानों और नीट परीक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
राज्य विधानसभा परिसर की सीढ़ियों पर बैठकर विपक्षी सदस्यों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए।
Published: undefined
विपक्षी गठबंधन ने राज्य विधानसभा के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की चाय पार्टी का बहिष्कार किया था और सरकार पर जनता के मुद्दों को हल करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
मानसून सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक जारी रहेगा।सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन 28 जून को विधानसभा के दोनों सदनों में राज्य का बजट पेश करेगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined