भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात में जहरीली शराब से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। ड्राई स्टेट गुजरात में जहरीली शराब से इतने लोगों की मौत के बाद यह सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर किसके संक्षण में जहरीली शराब का गोरख धंधा चल रहा था? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई गंभीर सवाल पूछे हैं।
Published: 29 Jul 2022, 9:25 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “ड्राई स्टेट' गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है। यह बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?”
Published: 29 Jul 2022, 9:25 AM IST
25 जुलाई को गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने के बाद बोटाद और पड़ोसी अहमदाबाद जिले में अब 40 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले बोटाद में 30 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। वहीं, भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद में कम से कम 97 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
Published: 29 Jul 2022, 9:25 AM IST
जहरीली शराब कांड से राज्य की बीजेपी सरकार बुरी तरह घिर गई है। सरकार ने पुलिस पर एक्शन लिया है। गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजकुमार ने बताया कि बोटाद के एसपी करणराज वाघेला और अहमदाबाद के एसपी वीरेंद्र सिंह यादव का तबादला कर दिया है। वहीं, दो पुलिस उपाधीक्षकों, एक सर्किल पुलिस निरीक्षक, एक पुलिस निरीक्षक और दो सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।
Published: 29 Jul 2022, 9:25 AM IST
बताया जा रहा है कि जिस गांव मे जहरीली शराब की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है वहां से चौंकाने वाली बात सामने आई है। रोजीद गांव के सरपंच ने तीन महीने पहले ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन को पत्र लिखकर खुलेआम बिक रही शराब की शिकायत की थी। सरपंच ने पुलिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी के गुजरात में ये क्या हो रहा? पहले जहरीली शराब से मौत, अब शराब पार्टी करते 4 पुलिसकर्मी समेत 19 गिरफ्तार
Published: 29 Jul 2022, 9:25 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Jul 2022, 9:25 AM IST