गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला और आईटीओ समेत दिल्ली में अन्य जगहों पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। लाल किले पर झंडा लहराने और उपद्रव करने वाले आरोपियों की पुलिस पहचान कर रही है। इस बीच दिल्ली में किसानों के घुसने और लाल किले पर झंडा फहराने को लेकर किसान ने ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है।
Published: 27 Jan 2021, 11:07 AM IST
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, “अज्ञानी लोग ट्रैक्टर चला रहे थे, उन्हें दिल्ली के रास्ते का पता नहीं था। प्रशासन ने उन्हें दिल्ली की ओर जाने का रास्ता बताया। वे दिल्ली गए और वापस लौट आए। उनमें से कुछ अनजाने में लाल किले की ओर चले गए। पुलिस ने उन्हें लौटने के लिए निर्देशित किया।”
Published: 27 Jan 2021, 11:07 AM IST
राकेश टिकैत ने आगे कहा, “जिन लोगों ने लाल किले में हिंसा की और झंडे फहराए, उन्हें अपने किए का अंजाम भुगतान होगा। पिछले दो महीने से एक समुदाय विशेष के खिलाफ साजिश चल रही है। यह सिखों का नहीं, बल्कि किसानों का आंदोलन है।”
Published: 27 Jan 2021, 11:07 AM IST
लाल किले पर झंडा लहराने वाले दीप सिंधु को लेकर भी राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “दीप सिंधु सिख नहीं हैं, वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। प्रधानमंत्री के साथ उनकी एक तस्वीर है। यह किसानों का आंदोलन है और ऐसा ही रहेगा। कुछ लोगों को तुरंत इस जगह को छोड़ना होगा। जो लोग बैरिकेडिंग तोड़ चुके हैं वे कभी भी आंदोलन का हिस्सा नहीं होंगे।”
Published: 27 Jan 2021, 11:07 AM IST
वहीं, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा, “किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश लगातार चल रही थी। हमें डर था कि कोई साजिश कामयाब न हो जाए। आखिर में साजिश कामयाब हो गई। लाल किले में बिना किसी सांठगांठ के कोई नहीं पहुंच सकता। इसके लिए किसानों को बदनाम करना ठीक नहीं है।”
किसान मजदूर संघर्ष समिति के जनरल सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “हमारा कार्यक्रम दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर था वहां पर जाकर हम लोग वापस आ गए। हमारा न तो लाल किले का कार्यक्रम था, न ही झंडा फहराने का था। जिन लोगों ने ये काम किया हम उनकी निंदा करते हैं। जिसने भी ये काम किया वो दोषी हैं।”
Published: 27 Jan 2021, 11:07 AM IST
उन्होंने आगे कहा, “दीप सिंधु की फोटो पीएम के साथ भी आ रही है। हमें इन पर शक है। अब दीप जी किधर से लाल किले के पास गए और कहां से वापस आए। जिन लोगों ने ऐसा किया उन्हें चिंहित किया जाएगा। ये सब किसान मजदूर को बदनाम करने के लिए किया गया है।”
Published: 27 Jan 2021, 11:07 AM IST
एनआईए ने लाल किले पर सिख पंथ का झंडा लहराने के मामले में बीजेपी नेताओं से नजदीकियां रखने वाले पंजाबी अभिनेता दीप सिंधु को तलब किया है। दीप सिंधु पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ लाल किले की प्राचीर पर चढ़कर सिख पंथ की पताका लहराई। दीप सिंधु ने इस घटना का वीडियो खुद ही फेसबुक पर शेयर किया है।
दीप सिंधु गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के करीबी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वे उनके चुनाव प्रभारी थे। सनी देओल को साथ ही दीप सिंधु की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Published: 27 Jan 2021, 11:07 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Jan 2021, 11:07 AM IST