बिहार में बीजेपी द्वारा उठए गए सरकारी स्कूल में पर्व त्योहार की छुट्टियों के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार ने बोलती बंद कर दी है। सीएम ने साफ कह दिया है कि अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने इसे लेकर उपजे विवाद को भी नकारते हुए सवाल किया कि विवाद कहां है। पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छुट्टी कटौती को लेकर उपजे विवाद के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई विवाद नहीं है, सब झूठ बोलते रहते हैं।
Published: undefined
नीतीश कुमार ने अपने अंदाज में कहा, "अरे भाई सब कोई पढ़ना चाहता है, इसमें कहां कोई बुराई है। हम लोग यही न चाहते हैं जी कि सब कोई पढ़े। तो इसी को लेकर न ये सब चीज़ हो रहा है। इसमें कहां कोई गलत बात है।" उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी और विभाग समझते हैं तो फैसला लेते है। इसमें क्या गलत है। हमको आश्चर्य होता है कि इसमें कोई विवाद होता है। हम तो चाहते हैं कि पढ़ाई समय पर होती रहे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि किसी को कोई शिकायत है तो उनसे मिल सकता है।
Published: undefined
गौरतलब है कि बिहार के रक्षाबंधन सहित कई हिंदुओं के पर्व त्योहार की छुट्टियों में कटौती की गई है। शिक्षक संघ, शिक्षक और BJP इस छुट्टी कटौती का विरोध कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने ' वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा कि इस पर बात तो हाउस में होगा। वे लोग जब प्रस्ताव लेकर आएंगे तो उसी समय सब कुछ होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही संदेह है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले होगा। उन्होंने जनगणना नहीं कराने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जो करना है वह हो नहीं रहा है, जो चीज नहीं करना है वह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि BJP और उसके सहयोगी दल घबराहट में हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined