कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। पिता की 28 वीं पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे पिता एक सज्जन, स्नेहमय और दयालु प्रकृति के व्यक्ति थे। उन्होंने मुझे सभी से प्यार करना और सबकी इज्जत करना सिखाया। उन्होंने मुझे हमेशा दूसरों को माफ करना और कभी नफरत ना करना सिखाया। मैं उन्हें बहुत याद करता हूं। उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें प्यार और कृतज्ञता के साथ याद करता हूं।”
Published: undefined
इसके आलावा प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर पर पिता के साथ खिंचवाई अपने बचपन की एक तस्वीर के साथ हरिवंश राय बच्चन की एक कविता साझा की है। तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा, “आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे।”
Published: undefined
मंगलवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर राजघाट स्थित उनकी समाधि ‘वीर भूमि’ पर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Published: undefined
21 मई 1991 का वो काला दिन जिस दिन लिट्टे उग्रवादियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। तमिलनाडु के कुछ विद्रोहियों ने श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था।
Published: undefined
1991 आम चुनाव के प्रचार के दौरान एक महिला राजीव गांधी के पास फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब जाकर जैसे ही उनके पैर छूने के लिए झुकी, तभी उस महिला ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस घटना में राजीव गांधी के अलावा कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined