हालात

देश में ओमिक्रॉन का कहर! कुल मामले बढ़कर 781 हुए, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 9,195 नए मामले आए सामने

देश में अब तक अमिक्रॉन के के 781 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस का कहर लगाता बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,195 मामले दर्ज किए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक अमिक्रॉन के के 781 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 241 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 21 राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।

कोरोना का कहर लगाता बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 9,195 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान 302 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई। तो वहीं कोरोना के 7,347 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है।

Published: 29 Dec 2021, 9:58 AM IST

देश में वर्तमान में कोरोना के 77,002 मामले हैं। अब तक देशभर में कुल 11,67,612 कोरोना टेस्ट होने के साथ ही टेस्ट की संख्या बढ़कर 67.52 करोड़ से ज्यादा हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना की 64,61,321 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 143.15 करोड़ तक पहुंच गया है। मंत्रालय ने कहा कि 16.67 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

Published: 29 Dec 2021, 9:58 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Dec 2021, 9:58 AM IST