भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर छिड़े विवाद में बड़ा फैसला लेते हुए तीन सदस्यीस एडहॉक कमेटी का गठन कर दिया है, जो भारतीय कुश्ती संघ का काम देखेगी। तीन सदस्यीय कमेटी का चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा को बनाया गया है। उनके अलावा एमएम सौम्या और मंजुशा कुंवर सदस्य होंगे।
Published: undefined
ओलंपिक संघ ने यह फैसला भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने के तीन दिन बाद लिया गया है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर को कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया था। इसके पीछे मंत्रालय ने कहा था कि नवनिर्वाचित कुश्ती संघ ने प्रक्रिया का पालन नहीं किया और पहलवानों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिए बिना अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की जल्दबाजी में घोषणा कर दी।
Published: undefined
दरअसल हाल में हुए चुनाव में डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को चुना गया था। इसके बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन करने वाले दिग्गज पहलवानों साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने एक बार फिर कुश्ती संघ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
Published: undefined
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने जहां बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के विरोध में कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया, वहीं बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए पद्मश्री लौटाने का ऐलान कर दिया। इसके दो दिन बाद मंगलवार को विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटाने का ऐलान कर दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined