हालात

तेल कीमतों से देश में हाहाकार, 39 रुपए प्रति लीटर वाला पेट्रोल 77 रुपए में बेच रही है सरकार

केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार ने अपने चार साल के शासन में एक दर्जन बार टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब में छेद कर दिया है, नतीजा तेल कीमतें अब रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं। लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि जिस तेल के लिए आप 77 रुपए दे रहे हैं, उसकी लागत तो महज 39 रुपए प्रति लीटर ही है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया तेल कीमतें अब रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं

दिल्ली में आप जिस एक लीटर पेट्रोल के दाम 76.87 पैसे दे रहे हैं, उसकी वास्तविक कीमत महज 39 रुपए प्रति लीटर है। बाकी का पैसा केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पेट्रोल पंप मालिक और तेल कंपनियों के पास जा रहा है। इसमें भी सबसे बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार का है।

पेट्रोल-डीजल की बात करें तो उस पर लगने वाला टैक्स उसकी वास्तविक कीमत से ज्यादा होता है। मसलन अगर कच्चे तेल के दाम 78-79 डॉलर प्रति बैरल हैं और डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 68 के आसपास है तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में करीब 39-40 रुपए होगी। इसमें डीलर कमीशन भी शामिल है। लेकिन इस पर 27 फीसदी वैट यानी 11 रुपए रु का दिल्ली सरकार का है, इसके अलावा 23.40 रुपए के आस-पास एक्साइज ड्यूटी यानी केंद्र सरकार का है। यानी कुल टैक्स का 60 फीसदी तो एक्साइज ड्यूटी ही लग रही है। इसी सबके चलते 39 रुपए प्रति लीटर का पेट्रोल करीब 76 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। इसी तरह से डीजल के मामले में भी आम आदमी को वास्तविक के बराबर ही टैक्स देना होता है जो सरकार के खजाने में जाता है।

इस सारे गुणा-भाग की जरूरत इसलिए है क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। राजधानी दिल्‍ली में मंगलवार को पेट्रोल 76.87 रुपए और डीजल 68.08 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। लेकिन न तो केंद्र सरकार एक्साइज़ ड्यूटी घटाती नजर आ रही है और न ही दिल्ली सरकार वैट। वैसे दो दिन पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान से संकेत जरूर मिला था कि शायद सरकार एक्‍साइज ड्यूटी घटाकर थोड़ी राहत दे सकती है। लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है।

आपको याद होगा कि अक्‍टूबर 2017 में सरकार ऐसा ही किया था। लेकिन आज एक्साइज़ ड्यूटी घटाने की जरूरत पड़ी क्यों हैं, यह बड़ा सवाल है। दरअसल 2014 में कच्चे तेल की कीमतें काफी नीचे गई थीं, लेकिन मोदी सरकार ने इसका फायदा आम लोगों को देने के बजाए तेल पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा दी। और ऐसा एक-जो बार नहीं कम से कम एक दर्जन बार मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाई। नतीजा यह हुआ कि कच्चा तेल सस्ता मिलने के बादी भी अब कीमतें ऊपर जाने के बाद वह खामोश है।

Published: undefined

बीते 4 साल में मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज़ ड्यूटी में 211.7 फीसदी और डीज़ल में 443.06 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। मई 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज़ ड्यूटी 9.2 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल पर 3.46 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब बढ़कर क्रमश: 19.48 रुपए और 15.33 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सारा बोझ उभोक्ताओं पर डालना ज्यादती है। लेकिन सवाल यह भी है कि अगर सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाती है तो उसके लिए राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करना टेढ़ी खीर साबित होगा।

वह बातें जिनसे परेशान है आम आदमी और सरकार

  • बीते 3 महीनों में घरेलू बाजार में कीमतों में करीब 5 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 1 मार्च को दिल्‍ली में पेट्रोल 71.57 रुपए प्रति लीटर था, जो 22 मई को बढ़कर 76.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। इसी तरह 1 मार्च को डीजल की कीमत 62.25 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब बढ़कर 67.82 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। मार्च की शुरुआत में कच्चा तेल 65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था। लेकिन बदलते अंतरराष्‍ट्रीय हालात, कोरिया संकट, ट्रेड वॉर, ईरान संकट के चलते बढ़ी मांग, ओपेक और गैर ओपेक देशों में एक साथ उत्पादन में कटौती के कारण कच्चा तेल लगातार महंगा होता चला गया। मई का दूसरा हफ्ता आते-आते 80 डॉलर प्रति बैरल पार कर गया, और इसका सीधा असर बाजार पर पड़ा।

आखिर अब क्यों बढ़ा रही हैं तेल कंपनियां तेजी से दाम?

तेल कंपनियों ने सरकार के परोक्ष निर्देश पर कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान होने से पहले करीब तीन हफ्ते से तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों को स्थिर रखा था। 12 मई को कर्नाटक में मतदान हुआ और उसके बाद 14 मई को तेल कंपनियों ने फिर से कीमतों में रोज बदलाव शुरु कर दिया। एक अनुमान के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतें 19 दिन तक न बदले जाने से कंपनियों को करीब 500 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुझान रहा। इसके अलावा इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हुआ। ऐसे में कंपनियां कर्नाटक चुनाव के पहले वाले मार्जिन पर जाने के लिए तेजी से दाम बढ़ा रही हैं।

टैक्स का बोझ कितना बढ़ा ?

अगर सितंबर 2014 के बाद से देखें सिर्फ डीजल पर ही अब 17.33 रुपए प्रति लीटर टैक्‍स बढ़ाया जा चुका है। हालांकि पिछले साल अक्‍टूबर में महज 2 रुपए की कमी की गई थी। ऐसी ही कमी पेट्रोल में भी की गई थी। अनुमान है कि 2 रुपए की इस कमी से सरकारी खजाने को 26,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ होगा।

Published: undefined

अब क्या हो सकते हैं विकल्प?

  • सरकार कच्चे तेल में नर्मी का इंतजार करे : लेकिन मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात में आसार लगते नहीं कि इसमें कोई नर्मी आएगी। ऐसा पहले भी हुआ है जब कीमतें लगातार ऊपर गई हैं, और सरकार के पास फिलहाल कोई लांग टर्म योजना है भी नहीं, और अगर है तो अभी तक सामने नहीं आई है।
  • एक्साइज़ ड्यूटी में फौरी कटौती करे : लेकिन सिर्फ 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती से सरकारी खजाने पर करीब 26,000 करोड़ का बट्टा लगता है और इससे राजकोषीय घाटा बेकाबू होगा
  • राज्य सरकारों से वैट और स्थानीय करों में कटौती की अपील करे : लेकिन, कई ऐसे राज्य हैं जहां बीजेपी की सरकारें नहीं हैं, और दक्षिण के राज्य तो केंद्र से दो-दो हाथ के मूड में हैं। ऐसे में उन्हें मनाना मुश्किल काम है

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया