हालात

जॉन अब्राहम ने बताया केरल में क्यों नहीं चली मोदी लहर, ‘राज्य की विविधता मजबूत, यही राज्य की पहचान’

अभिनेता जॉन अब्राहण मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनका गृह राज्य अभी तक मोदी-फाइड क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यही केरल की खूबसूरत है। आप वहां एक मंदिर, मस्जिद और चर्च को 10 मीटर के दायरे में बिना किसी परेशानी के एक साथ देखेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार पर बेहद सधे अंदाज में निशाना साधते हुए अपनी बात कही। जब उनसे पूछा गया कि आखिर केरल अभी तक मोदीमय क्यों नहीं हुआ है? तो उन्होंने जवाब में कहा कि राज्य की विविधता मजबूत है और यही राज्य की पहचान है।

Published: undefined

जॉन अब्राहण मूल रूप से केरल के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनका गृह राज्य अभी तक मोदी-फाइड क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “यही केरल की खूबसूरत है। आप वहां एक मंदिर, मस्जिद और चर्च को 10 मीटर के दायरे में बिना किसी परेशानी के एक साथ देखेंगे। वहां कोई परेशानी नहीं होगी, पूरी दुनिया के बंटे होने के बीच, केरल एक ऐसा उदाहरण है जहां धर्म और समुदाय शांति से रहते मिलेंगे।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है जब फीडल केंस्त्रो की मौत हुई थी, मैं केरल गया था और वही एक ऐसा राज्य था जहां उनकी मौत पर दुख जताने के लिए पोस्टर्स और होर्डिंग लगाए गए। तो केरल इस मामले में काफी साम्यवादी है। मेरे पिता ने मुझे कई मार्क्सवादी किताबें पढ़वाई हैं। तो यहां कई 'मल्लू लोगों' (मलयाली) में साम्यवादी पक्ष है। हम सभी समान जीवन जीने और धन के समान वितरण में विश्वास करते हैं और केरल इसका शानदार उदाहरण है।”

Published: undefined

बता दें कि 2019 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी बीजेपी केरल में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) ने अधिकतर सीटें जीतीं। यूडीफ को 20 में से 19 सीटें मिलीं। बीजेपी केरल में कभी सत्ता में नहीं आई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया