ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने दुर्घटनास्थल और बहानगा स्टेशन से कुछ सबूत एकत्र किए हैं, जहां 2 जून की शाम भीषण दुर्घटना हुई थी। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने सभी कर्मचारियों से पूछताछ की और कुछ रेलवे कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए, जो दुर्घटना के समय ड्यूटी पर थे।
Published: undefined
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को दो बार दुर्घटनास्थल और बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन का दौरा किया था और बुधवार को फिर से वहां करीब 45 मिनट बिताए और दुर्घटना से जुड़ी अहम जानकारियां और सबूत जुटाए। सीबीआई की टीम ने फोरेंसिक और तकनीकी टीम के साथ मेन लाइन, लूप लाइन, दुर्घटनास्थल, सिग्नलिंग रूम और स्टेशन मास्टर के कार्यालय का मुआयना किया।
Published: undefined
सीबीआई टीम अपनी जांच के दौरान कर्मचारियों के कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप कॉल, संदेश और सोशल मीडिया के उपयोग की जांच कर सकती है। रेलवे बोर्ड ने पिछले रविवार को इस दुखद हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसमें मरने वालों की संख्या 288 हो गई है। सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सोमवार शाम बालासोर पहुंची थी और मंगलवार से मामले की जांच शुरू की।
Published: undefined
सीबीआई के अलावा रेल सुरक्षा आयुक्त भी हादसे की जांच कर रहे हैं। दक्षिण-पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि सीबीआई और रेलवे सुरक्षा आयुक्त दोनों अलग-अलग अपनी जांच कर रहे हैं और केंद्रीय एजेंसी आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर रही है। बता दें कि भारत में दशकों बाद हुई सबसे भीषण तिहरी ट्रेन दुर्घटना में ओडिशा के 39 सहित 288 लोगों की जान गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined