ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे की जांच के लिए एक बार फिर सीबीआई वहां पहुंची। सीबीआई के अधिकारियों ने सिग्नल जेई आमिर खान के घर को सील कर दिया। बता दें कि बालासोर ट्रेन हादसे में 280 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं 900 से अधिक लोग घायल हुए थे।
खबरों के मुताबिक, बालासोर रेलवे स्टेशन पर तैनात सिग्नल जेई आमिर खान पर सीबीआई के शक की सुई घूम रही है। ऐसे में अब उसका घर सील कर दिया गया है। हालांकि जब आमिर खान से पहली बार पूछताछ हुई उसके बाद से ही वो अपने परिवार के साथ फरार है।
Published: undefined
इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने जांच शुरू करते ही सबसे पहले बहानागा रेलवे स्टेशन की लॉगबुक, तकनीकी उपकरण और रिले पैनल को जब्त कर लिया था। साथ ही बहानागा रेलवे स्टेशन और उसमें लगे इंटरलाकिंग सिस्टम पैनल को भी सील कर दिया था, जिससे उसकी सिग्नल प्रणाली तक कोई न पहुंच पाए। इसके साथ ही अगले आदेश तक बहानागा स्टेशन पर रेलगाड़ियों के रुकने पर भी रोक लगा दी थी।
Published: undefined
दूसरी ओर बालासोर हादसे में मारे गए 207 लोगों की पहचान हो चुकी है। इनके शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। जबकि 80 से ज्यादा शवों की पहचान नहीं हुई, उन्हें एम्स भुवनेश्वर में खास तरीके के कंटेनरों में रखा गया है। 75 शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल दिल्ली की फोरेंसिक साइंस लैब भेजे गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined