जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। एक सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बाद देर रात कांस्टेबल रमीज अहमद ने भी दम तोड़ दिया। हमले में घायल 11 जवानों का इलाज चल रहा है।
Published: undefined
श्रीनगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए 12 पुलिसकर्मियों में शामिल कांस्टेबल रमीज अहमद का देर रात अस्पताल में गंभीर हालत के बाद निधन हो गया। इससे पहले इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर और एक सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शहीद हुए थे। हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनका श्रीनगर शहर के दो अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Published: undefined
इस घटना पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। वहीं, कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि 2-3 आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया जिसमें सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन की एक बस को निशाना बनाया गया। एक आतंकी संगठन, 'कश्मीर टाइगर्स' ने हमले की जिम्मेदारी ली है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का आतंकी सेल है।
Published: undefined
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर रिपोर्ट मांगी है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने उन सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है जो हमले में शहीद हुए हैं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined