देश में विकराल होती बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने आज स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस यानी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में जूते पालिश कर विरोध-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने देश में विकराल बनती जा रही बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार और उसकी गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
दिल्ली में शास्त्री भवन के सामने एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सचिव विनोद झाकर और प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकरा के नेतृत्व में जूते पालिश कर विरोध-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने बीजेपी सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि उनकी गलत नीतियों के कारण आज देश का युवा जूते पालिश करने के लिए मजबूर है।
Published: undefined
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का कहना है कि भारत में आज पिछले 45 वर्षो की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। सीएमआईई के मुताबिक नवंबर में बेरोजगारों की संख्या 2.75 करोड़ थी, जो दिसंबर में बढ़कर 3.87 करोड़ हो गयी है। जिससे पता चलता है कि भारत में प्रति महीना लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। और इस सब की जिम्मेदार मोदी सरकार और उसकी गलत नीतियां हैं।
Published: undefined
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का कहना था कि युवाओं की तरक्की ही देश की तरक्की है, लेकिन आज देश का युवा बढ़ती बेरोजगारी के कारण जूते पालिश करने औक पकौड़ा तलने पर मजबूर है। इसलिए आज हमने जूते पालिश करके केंद्र सरकार को बढ़ती बेरोजगारी पर आईना दिखाने का काम किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined