कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर आज पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान छात्र दिल्ली समेत देश के कई शहरों में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान दिल्ली में एनएसयूआई मुख्यालय में कोरोना संकट में मुश्किलों का सामना कर रहे कई गरीब परिवारों को विशेष आर्थिक मदद भी दी गई।
Published: undefined
राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी सेना के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के शोक में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का ऐलान किया था। उन्होंने अपने समर्थकों से भी कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की अपील की थी। इस को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज कुंदन ने शुक्रवार को संगठन के मुख्यालय पर पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया और इस अवसर पर देश और समाज की सेवा के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला किया गया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बताया कि हर कोई जानता है कि हमारे सैनिकों को लद्दाख के गलवान घाटी में अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा है। यह भारत के लिए एक बड़ा नुकसान है और इसी कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी ने अपने जन्मदिन का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है। उन्होंने हमेशा गरीबों की सहायता करने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत एनएसयूआई हमेशा से गरीबों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की मदद करता रहा है और आज के विशेष दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।
Published: undefined
पिछले 86 दिनों से अपने मुख्यालय पर रोजाना गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रही एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बताया कि संगठन संपूर्ण भारत के विभिन्न संघ शासित प्रदेशों और राज्यों में कोरोना महामारी के दौरान प्रवासियों के परिवारों के बच्चों की शिक्षा संबंधित आर्थिक सहायता करके विभिन्न परिवारों की मदद कर रहा है। इसके साथ ही एनएसयूआई विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविर भी आयोजित करती आई है और आज भी कर रही है।
Published: undefined
इस अवसर पर एनएसयूआई मुख्यालय नीरज कुंदन ने कोरोना महामारी से पैदा संकट में घिरे कई लोगों को आर्थिक सहायता का चेक देकर मदद की। इसमें दिल्ली का एक लड़का चांद मोहम्मद है, जो कोरोना महामारी के दौरान मां के इलाज और बहन की शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। इसी तरह बिहार के राजन की भी आज एनएसयूआई ने मदद की, जो अपनी गर्भवती पत्नी और अपने दोनों बच्चों को बचा नहीं पाए।
Published: undefined
इस दौरान जे जे कॉलोनी, उत्तनगर के हरिकिशन के परिवार की भी मदद की गई, जिन्होंने वित्तीय बोझ के चलते कोरोना महामारी के दौरान आत्महत्या कर ली थी। इसी तरह दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली रेखा नाम की एक महिला को भी आज आर्थिक सहायता दी गई, जिन्होंने कोरोना वायरस के कारण अपने पति को खो दिया।
नीरज कुंदन ने कहा कि इस कोरोना वायरस की महामारी में संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों की आवाज उठाने वाले सर्वप्रथम राहुल गांधी जी ही थे। उनके जन्मदिन पर एनएसयूआई उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलना चाहेगी और गरीबों की यथासंभव सहायता करेगी। नीरज कुंदन ने कहा कि एनएसयूआई इन जरूरतमंदो की मदद करके खुशी का अनुभव कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined