उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए जमीन खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले का मुद्दा गर्मा गया है। सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने इसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए एनएसयूआई नेताओं ने कहा कि जल्द ही मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं हुई तो एनएसयूआई के छात्र अयोध्या कूच करेंगे।
Published: undefined
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव ने कहा कि करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया। उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है। इस घोटाले की जांच के लिए जल्द ही उच्च स्तरीय जांच कमेटी नहीं बिठाई गई, तो हम सभी एनएसयूआई के साथीगण अयोध्या कूच करेंगे।
Published: undefined
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने 16.5 करोड़ का घोटाला किया। उन्होंने कहा कि असंख्य लोगों ने गाढ़ी खून-पसीने की कमाई से अपने आस्था के केंद्र राम मंदिर के निर्माण के लिए योगदान दिया, पर ट्रस्ट के इन बेशर्म लुटेरों को आस्था से क्या लेनादेना? 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में ख़रीद कर अपनी जेबें भर कर 'चंपत'!
Published: undefined
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय क्रांतिवीर ने कहा कि काशी में भगवान शिव के नाम पर घोटाला, पवित्र मां गंगा के साथ नहर बनाकर छलावा और अब अयोध्या में भगवान राम के नाम पर करोड़ों का घोटाला उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डरी हुई बीजेपी सरकार अब जाते-जाते घोटाला करने के कोई भी मौके नहीं छोड रही है।
Published: undefined
बता दें कि एक दिन पहले रविवार को समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से राम जन्मभूमि के लिए जमीन खरीद के लेन देन में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है, जहां मात्र 5 मिनट में दो करोड़ की जमीन को 18.5 करोड़ रुपए में रामजन्म भूमि ट्रस्ट के नाम से खरीदा गया। इस प्रकार राम जन्मभूमि ट्रस्ट को करीब 16 करोड़ रुपये की चपत लगाकर यह जमीन ली गई है।
इसे भी पढ़ेंः रणदीप सुरजेवाला का आरोप- राम के नाम पर हुआ घोटाला, पीएम हैं चुप, प्रियंका ने कहा- चंदे का दुरुपयोग आस्था का अपमान
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined