राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने पंजाब के खालिस्तान समर्थक नेता और 'वारिस पंजाब डे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह मामले की जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार को असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल और उसके अन्य 9 सहयोगियों से कड़ी पूछताछ की।
Published: undefined
पंजाब के मोगा के रोड गांव से पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद से अमृतपाल सिंह 23 अप्रैल से डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनएसए के अधिकारी मंगलवार को डिब्रूगढ़ पहुंचे और जेल में उससे दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इस बीच, डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के अन्य नौ सहयोगियों से भी एनएसए अधिकारियों ने पूछताछ की।
Published: undefined
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अमृतपाल सिंह से अलग से पूछताछ की गई। बाद में उसके सहयोगियों से पूछताछ की गई। पिछले हफ्ते अमृतपाल सिंह के माता-पिता-तरसेन सिंह और बलविंदर कौर-ने उससे जेल में मुलाकात की थी। इससे पहले चार मई को अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणपाल कौर ने भी उससे जेल में मुलाकात की थी।
Published: undefined
किरणपाल के साथ एक अन्य कैदी और अमृतपाल के सहयोगी दलजीत सिंह कलसी के परिवार के सदस्य भी मुलाकात के लिए पहुंचे थे। अमृतपाल सिंह के करीबी पापलप्रीत और चाचा हरजीत सिंह सहित नौ अन्य सहयोगी इस साल मार्च से डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। इन सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined