भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों के लिए शुक्रवार यानी कल से वेटिंग टिकटों की बुकिंग भी शुरू करने जा रही है। खबरों के मुताबिक, रेलवे अब और ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है, जिनमें स्लीपर कोच भी होंगे। स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले टिकट 22 मई या उसके बाद की यात्राओं के लिए होंगे। एसी चेयरकार और 3AC में अधिकतम 100-100 वेटिंग टिकट तो 2AC में 50 वेटिंग टिकट जारी होंगे। एग्जिक्यूटिव क्लास और 1AC में अधिकतम 20-20 वेटिंग टिकट जारी होंगे। इसके अलावा स्लीपर टिकट के लिए 200 वेटिंग होंगे।
Published: 14 May 2020, 10:51 AM IST
खबरों के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा। अभी तक चल रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग में यह सुविधा नहीं है। हालांकि, तत्काल और प्रीमियम तत्काल की सुविधा इन ट्रेनों के लिए भी उपलब्ध नहीं होगी। वहीं आरएससी की भी सुविधा नहीं होगी।
Published: 14 May 2020, 10:51 AM IST
रेलवे भले ही कल यानी शुक्रवार से वेटिंग टिकट भी जारी कर दिया है, लेकिन ऐसे टिकट वालों को यात्रा की इजाजत कतई नहीं होगी। चार्ट बनने तक जो वेटिंग टिकट कनफर्म हो चुके होंगे, सिर्फ उन्हीं से यात्रा की जा सकेगी। जिसकी टिकट वेटिंग होगी वो यात्रा नहीं कर सकेंगे।
Published: 14 May 2020, 10:51 AM IST
जब वेटिंग टिकट वालों को स्पेशल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत नहीं होगी तो इन्हें जारी ही क्यों किया जाएगा। इसको लेकर रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्री आखिरी क्षणों में टिकट कैंसल करा रहे हैं। यही वजह है कि कल से वेटिंग टिकट भी जारी होंगे ताकि अगर आखिरी क्षणों में कुछ कन्फर्म टिकट कैंसल होंगे तो उनकी जगह वेटिंग टिकट कन्फर्म हो जाएंगे।
गौरतलब है कि मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार सभी पैसेंजर के लिए ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा ट्रेन के सभी स्टाफ को भी स्वास्थ मंत्रालय के एडवाइजरी के अनुसार काम करना होगा। सभी पैसेंजर को स्टेशन पर सेनेटाइजर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। रेल यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के कहर से देश हलकान, 24 घंटे में 3722 नए केस, 134 की मौत, कुल संक्रमित 78 हजार के पार, अब तक 2549 मौतें
Published: 14 May 2020, 10:51 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 May 2020, 10:51 AM IST