देश में कोरोना वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए पेश किए गए कोविन पोर्टल में अब एक नया फीचर जोड़ दिया गया है। इस नए फीचर की मदद से वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में हुई किसी भी तरह की गलती को पोर्टल के जरिये ही आसानी से ठीक किया जा सकेगा।
Published: 09 Jun 2021, 8:03 PM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विकास शील ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविन पोर्टल पर जोड़े गए इस नए फीचर के जरिये टीका लेने वाले के नाम, डेट ऑफ बर्थ या जेंडर से जुड़ी गलतियों को आसानी से सुधारा जा सकेगा।
Published: 09 Jun 2021, 8:03 PM IST
कैसे कर सकेंगे करेक्शन
वैक्सीन सर्टिफिकेट में हुई किसी भी गलती को सुधारने के लिए सबसे पहले वैक्सीन लाभार्थी को कोविन पोर्टल पर जाना होगा और वहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर 'रेज एन इश्यू' के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके खुलने पर नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर से जुड़ी जानकारियों में करेक्शन का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करके गलती में सुधार किया जा सकेगा।
Published: 09 Jun 2021, 8:03 PM IST
बता दें कि कोविन ऐप कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में टीका लेने वालों, वैक्सीनेशन प्रोसेस, प्रशासनिक प्रक्रिया और टीकाकरण से जुड़े कर्मियों के लिए एक मंच की तरह काम करता है। इस ऐप में 5 मॉड्यूल दिए गए हैं, जिनमें प्रशासनिक मॉड्यूल, रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, वैक्सीनेशन मॉड्यूल, लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और रिपोर्ट मॉड्यूल शामिल हैं।
Published: 09 Jun 2021, 8:03 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Jun 2021, 8:03 PM IST