हालात

बिहार में शराबबंदी के हाल पर अब मांझी ने जताई चिंता, नीतीश से की जेल में बंद गरीबों को जमानत दिलाने की मांग

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की मांग पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने बचाव करते हुए कहा कि मांझी एनडीए का हिस्सा हैं और उन्होंने जो मांग रखी है, उस पर एनडीए के सभी घटक विचार करेंगे। हालांकि उन्होंने दावा किया कि शराबबंदी कानून बिहार को बदलने वाला है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार में शराबबंदी कानून की हालत पर राज्य में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के अंदर से भी सवाल उठने लगे हैं। अब सरकार में शामिल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने शराबबंदी को लेकर बुधवार को एक बयान जारी किया है, जिसके बाद बिहार की राजनीति में शराबबंदी का मुद्दा फिर से गरमा गया है।

Published: undefined

जीतन राम मांझी ने गुरुवार को नीतीश कुमार को संबोधित एक ट्वीट करते हुए उनसे मांग की है कि वो शराबबंदी कानून की सख्ती की वजह से जेल में बंद गरीब लोगों की जमानत की व्यवस्था कराएं। हालांकि उन्होंने शराबबंदी के लिए नीतीश को बधाई भी दी है। उन्होंने लिखा, “नीतीश कुमार से अनुरोध है कि वैसे गरीब जो शराबबंदी कानून के तहत छोटी गलतियों के चलते तीन महीने से जेल में बंद हैं, उनकी जमानत की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। परिवार के मुखिया के जेल में बंद रहने के कारण उनके बच्चे भूखे हैं।”

Published: undefined

खास बात ये है कि मांझी की यह मांग ऐसे समय में सामने आई है, जब बिहार में कांग्रेस के नेताओं ने इस कानून पर सवाल उठाते हुए इसमें संशोधन की मांग की है। ऐसे में मांझी के ट्वीट से सकते में आई जेडीयू ने इस पर सफाई दी है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने बचाव करते हुए कहा कि शराबबंदी कानून बिहार को बदलने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि मांझी ने जो मांग रखी है, उस पर एनडीए के सभी घटक के नेता विचार करेंगे।

Published: undefined

बता दें कि बिहार में पिछले कुछ सालों से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत शराब पीने, रखने और बेचते पाए जाने पर सजा और जेल का प्रावधान है। लेकिन इस कानून की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। विपक्ष समेत कई सामाजिक संगठनों का आरोप है कि पूरे बिहार में धड़ल्ले से शराब की बिक्री और इसका सेवन हो रहा है। कानून की वजह से उल्टा कीमत बहुत बढ़ गई है। हाल में आए एक सरकार सर्वे में भी बिहार में लोगों के बड़े पैमाने पर शराब पीने की बात सामने आई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया