हालात

अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर, तेजी से बढ़ा रही संक्रमित की संख्या, पिछले 24 घंटे में इतने नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना फिर से तेज रफ्तार पकड़ने लगा है। राज्य में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। मार्च में हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उत्तर प्रदेश में कोरोना फिर से तेज रफ्तार पकड़ने लगा है। राज्य में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। मार्च में हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना से 1,368 नए रोगी संक्रमित मिले हैं। पांच मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,598 हो गई है। 24 घंटे पहले सोमवार को प्रदेश में 1,446 नए मरीज मिले थे। यह लगातार चौथा दिन है जब यूपी में एक हजार से अधिक मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार तक प्रदेश में 5,97,619 स्वस्थ हो चुके हैं। यूपी में 8,669 सक्रिय मामले हैं। जबकि 8,790 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।

Published: undefined

वहीं, मेरठ जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 348 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 16 मरीज संक्रमित निकले हैं। रोजाना 4,000 से ज्यादा सैंपल की जांच होती है। सोमवार को होली की वजह से जांच कम हुई।

यूपी में अब तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

Published: undefined

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए जांच को बढ़ाने और सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कराएं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया