वाहनों पर भारत सरकार लिखने के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि जो भी सरकार अधिकारी अब तक अपने निजी वाहनों पर भारत सरकार लिखा करते थे, अब उसकी आज्ञा नहीं होगी। यानी अधिकारी अब अपने निजी वाहनों पर भारत सरकार नहीं लिख सकेंगे।
Published: undefined
भारत सरकार ने ये शासनादेश उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों औऱ सभी जिलों के लिए जारी किया है। इसमें किसी भी प्राइवेट वहिकल पर भारत सरकार, उसके मंत्रालय, विभाग या पदों का नाम लिखवाने पर सख्त हिदायत दी गई है। शासनादेश में कहा गया है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा प्राइवेट या पर्सनल वहिकल पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया नहीं लिखवाया जाएगा। ये दिशानिर्देश सभी मंत्रालय और विभागों के कर्मचारियों परलागू होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह सर्कुलर जारी किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined