देश की राजधानी दिल्ली का भी अब अपना शिक्षा बोर्ड होगा। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज हुई कैबिनेट बैठक में इसके लिए मंजूरी दे दी है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में एलान करते हुए कहा कि अब दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड होगा। उन्होंने कहा कि 'दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन' की स्थापना होगी और यह बोर्ड दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तन को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।
Published: undefined
अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा बोर्ड के गठन का एलान करते हुए कहा कि आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने दिल्ली के अपने शिक्षा बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी है। अब दिल्ली का अपना बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बनाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारी सरकार है, इसलिए हमने अलग से शिक्षा बोर्ड बना लिया। ये अन्य राज्यों की तरह कोई मामूली शिक्षा बोर्ड नहीं होगा।
Published: undefined
प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने दिल्ली के अपने शिक्षा बोर्ड की अहमियत गिनाते हुए कहा कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्ड होगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि बीते छह सालों में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। अब दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे इन क्रांतिकारी परिवर्तनों को नई ऊंचाइयों की तरफ़ लेकर जाएगा।
Published: undefined
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में इस साल 20 से 25 सरकारी स्कूलों को शामिल किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तीन लक्ष्य होंगे। इसका मकसद छात्रों को किसी भी धर्म, जाति और अमीर-गरीब का फर्क भूलकर अच्छा इंसान बनाना, देश की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार करना और बच्चों को रोजगार मांगने के लिए नहीं, बल्कि रोजगार देने के लिए तैयार करना होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined