हालात

अब चुनाव में ताल ठोकेगी भीम आर्मी, चंद्रशेखर ने किया राजनीतिक दल बनाने का ऐलान

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा है कि देश में बहुजन आन्दोलन कमजोर पड़ रहा है, इसलिए वो जल्द ही एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें वह कई अहम लोगों को जोड़ेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

अब तक देश में बहुजन आन्दोलन को मजबूत करने की बात करते रहे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने बड़ा ऐलान करते हुए चुनावी राजनीति में उतरने की एक तरह से घोषणा कर दी। बुधवार को चंद्रशेखर ने कहा कि देश में बहुजन मूवमेंट कमजोर पड़ रहा है, इसलिए अब वो अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें वो कई लोगों को साथ जोड़ेंगे, जिसके बारे में बाद में बताया जाएगा।

Published: undefined

बता दें कि भीम आर्मी के समर्थक इस बात का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इससे पहले तक चंद्रशेखर अपने आन्दोलनों से देश में बहुजन मूवमेंट को मजबूत करने की बात करते रहे थे। अब पहली बार उन्होंने खुलकर राजनीतिक पार्टी बनाने की बात कही है और साथ ही इसमें अपने साथ कई अहम लोगों को भी जोड़ने का ऐलान किया है। यहां बता दें कि कांशीराम के साथ के कई नेता चंद्रशेखर का साथ दे रहे हैं।

Published: undefined

भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन आन्दोलन लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है। ऐसे में हम जल्द ही राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि इस राजनीतिक संगठन के लोगों का काम एसी में बैठना नहीं होगा, बल्कि जनता के बीच जाकर आन्दोलन को मजबूत करना होगा।

Published: undefined

इस दौरान चंद्रशेखर ने देश में हुए सबसे बड़े बदलाव नागरिकता संशोधन बिल पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं, क्योंकि सरकार इस कानून के जरिये देश की एकता को बिगड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि इससे किसी और का भला नहीं होने वाला, क्योंकि बीजेपी अपनी विभाजनकारी राजनीति को मजबूत करने के लिए यह कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ वह एक बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined