देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच टीकाकरण पर बनाई गई राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) ने वैक्सीनेशन को लेकर कई सिफारिशें की हैं, जिसे सरकार ने मान लिया है। एनटीएजीआई ने कोविशील्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को 6-8 हफ्ते से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने की सिफारिश की है, जिसे सरकार ने लागू कर दिया है।
Published: undefined
दरअसल, एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि अगर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देरी से दी जाए तो इससे कोरोना संक्रमण की वजह से मौतें कम होंगी। इस पर विचार के बाद एनटीएजीआई ने कोविशील्ड डोज का अंतराल बढ़ाने की सिफारिशों को राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के पास भेजा, जिसके बाद वैक्सीन की दो खुराक के बीच गैप 6-8 हफ्ते से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया गया। अभी तक कोविशील्ड की दो डोज के बीच चार से आठ हफ्ते का अंतराल था।
Published: undefined
इसके साथ ही एनटीएजीआई ने सिफारिश की है कि कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों को रिकवरी के 6 महीने के बाद वैक्सीन लगाई जाए। इससे पहले डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमितों को रिकवरी के तीन महीने बाद वैक्सीन लगाने का सुझाव दिया था। अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन में भी कोरोना से रिकवरी के 90 दिन के बाद वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
इसके अलावा एनटीएजीआई ने सुझाव दिया है कि गर्भवती महिलाओं को कोई भी कोरोना वैक्सीन लेने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद किसी भी समय टीका लगाया जा सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined