कानपुर कांड का मुख्य आरोपी कुख्यात विकास दुबे मारा जा चुका है। लेकिन अब उससे जुड़े कई खुलासे लगातार हो रहे हैं। ताजा खुलासा में पता चला है कि उसका कनेक्शन बिहार से था। खुलासे के मुताबिक, यह पता चला है कि विकास दुबे का अवैध तमंचों की सप्लाई का भी एक बड़ा नेटवर्क था। उसके सप्लायरों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। वे फिलहाल अंडरग्राउंड हैं और पुलिस तलाश में लगी है। बताया जा रहा है कि कुछ अपग्रेडेड कंट्री मेड (देसी) पिस्टल की सप्लाई बिहार से होती थी।
Published: 18 Jul 2020, 9:58 AM IST
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक गिरफ्तार किए गए विकास के गुर्गों ने बताया है कि घटना की रात विकास के बुलावे पर लाइसेंसी असलहा तो लाए ही थे, फायरिंग में एक दर्जन से ज्यादा अवैध तमंचों का भी उपयोग हुआ था।
Published: 18 Jul 2020, 9:58 AM IST
गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में बिहार का मुंगेर जिला अवैध हथियार बनाने का गढ़ बन गया है। जानकार बताते हैं कि चुरंबा, बरदह, नया गांव, तौफिर दियारा, मस्कतपुर, शादीपुर आदि गांवों में अवैध हथियार के कारखाने कुटीर उद्योग का स्वरूप ले चुके हैं।
बता दें कि 2 जुलाई को यूपी में कानपुर के बिकरू गांव में दिल दहला देने वाली रदात में 8 पुलिसकर्मियों को जान गंवानी पड़ी थी। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाला कानपुर का ही कुख्यात विकास दुबे था जो अब एनकाउंटर में ढेर हो चुका है। उसने ही अपने साथियों के साथ मिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ साजिश रची और घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर
Published: 18 Jul 2020, 9:58 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Jul 2020, 9:58 AM IST