हालात

अचानक नहीं, योजना के साथ युवक ने जामिया में चलाई गोली, सोशल मीडिया पर किया था ऐलान, कहां थी पुलिस?

दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए प्रदर्शनकारियों पर एक शख्स ने फायरिंग की। हमला करने वाले युवक के फेसबुक प्रोफाइल से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए प्रदर्शनकारियों पर एक शख्स ने फायरिंग की। इस हमले में एक छात्र घायल हो गया है। हमला करने वाले शख्स के फेसबुक प्रोफाइल से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। वारदात को अंजाम देने से ठीक पहले उसने कई फेसबुक पोस्ट किए। उसने अपने फेसबुक पेज से हमले फायरिंग करने की पल-पल की सूचना दी है। जो साजिश की ओर इशारा कर रहा है। इन सबके बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली पुलिस सो रही थी?

Published: 30 Jan 2020, 4:39 PM IST

इस प्रोफाइल से साफ पता चल रहा है कि उसकी मंशा क्या थी। हमला करने से पहले उसने फेसबुक से लाइव किया। इससे पहले उसने फेसबुक पर लिखा कि शाहीन बाग का खेल खत्म। युवक ने फेसबुक पर अगला मैसेज यह लिखा है कि कोई हिंदू मीडिया नहीं है। इसका कहने का मतलब है कि शाहीन बाग में जहां प्रदर्शन हो रहा है, वहां कोई भी हिंदू पत्रकार मौजूद नहीं है। उसने आगे लिखा है कि मेरी अंतिम यात्रा में भगवा में ले जाया जाए। साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए जाए। इस मैसेज से साफ पता चलता है कि उसे पता चल चुका था कि इस घटना के बाद वो जीवित शायद नहीं बचेगा। उसने आगे यह भी लिखा है कि मेरे घर का ख्याल रखना है।

Published: 30 Jan 2020, 4:39 PM IST

उसने सोशल मीडिया पर आगे लिखा है कि मैं चंदन का बदला ले रहा हूं। उसने लिखा है कि चंदन भाई यह बदला आपके लिए है। उसने आगे लिखा है कि मैं आजादी दे रहा हूं और मैं यहा अकेला हिंदू हूं।

क्या है मामला?

सीएए और एनआरसी के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स ने फायरिंग की। जामिया इलाके के पास एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। घायल शख्स का नाम शादाब है। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शादाब जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है।

इसे भी पढ़ें: जामिया इलाके में पुलिस की ये कैसी मुस्तैदी? युवक ने CAA प्रदर्शनकारियों पर की फायरिंग, हाथ बांधे देखती रही पुलिस

Published: 30 Jan 2020, 4:39 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 30 Jan 2020, 4:39 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया