अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आने वाले हैं। वह, सीधे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत की तैयारी हो रही है। भारत दौरे से पर आने से पहले ट्रंप ने कहा था कि 70 लाख लोग ने उनके स्वागत के लिए खड़े रहेंगे। ट्रंप ने यह बयान देते हुए पीएम मोदी का हवाला दिया था। लेकिन, अब ट्रंप के दावा गलत साबित हुआ है। ट्रंप के स्वागत में 70 लाख लोग नहीं सिर्फ 1 से 2 लाख लोग ही स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस बात की पुष्टि खुद अहमदाबाद के नगर आयुक्त ने की है। नगर आयुक्त ने विजय नेहरा ने कहा, “एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो होगा। उम्मीद है कि 22-किलोमीटर के रोड शो में 1-2 लाख लोग हिस्सा लेंगे।”
Published: undefined
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारत दौरे पर आने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद शहर में उनके स्वागत के लिए 70 लाख लोग खड़े होंगे। अपने इस दावे की पुष्टि के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा था कि उन्हें यह संख्या खुद पीएम मोदी ने ही बताई है।
Published: undefined
इससे पहले में भी ट्रंप इस तरह के कई दावे कर चुके हैं जो बाद में जाकर गलत साबित हुए हैं। लोगों की भीड़ से उनका प्रेम जगजाहिर है। इसकी एक तस्वीर हमें उस समय देखने को मिली थी, जब 2016 में उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह की फोटो ट्वीट की थी। अपने पूर्वर्ती बराक ओबामा के शपथग्रहण में आए लोगों से खुद के शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों की संख्या को ज्यादा दिखाने के लिए समारोह की तस्वीरों को फोटोशॉ करके ट्वीट किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined