इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के लिए तालिबान द्वारा घोषित नए मंत्रिमंडल के जवाब में, अहमद मसूद के नेतृत्व वाले पंजशीर प्रांत के प्रतिरोधी मोर्चे ने कहा है कि वे एक परामर्श के बाद देश में समानांतर सरकार की घोषणा करेंगे। खामा न्यूज ने बताया कि मोर्चे ने तालिबान की कार्यवाहक सरकार को नाजायज और अफगानिस्तान के लोगों के साथ एक ज्वलंत दुश्मन करार दिया।
ध्यान रहे कि तालिबान ने इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान की घोषणा करते हुए मंगलवार को 33 सदस्यीय कार्यवाहक सरकार का ऐलान किया है जिसका नेतृत्व मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद करेगा।
Published: undefined
इसी के जवाब में विद्रोही मोर्चे ने अपने बयान में तालिबान के खिलाफ प्रतिरोध को दोहराया और कहा कि तालिबान समस्त क्षेत्र और दुनिया के लिए खतरा हैं। विद्रोही बल ने कहा, "प्रतिरोध मोर्चे ने स्वीकार किया कि वे एक संक्रमणकालीन लोकतांत्रिक और वैध सरकार की स्थापना करेंगे, जो लोगों के वोटों के आधार पर बनेगी और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए स्वीकार्य होगी।"
मोर्चे ने संयुक्त राष्ट्र, यूएनएचआरसी, ईयू, सार्क, ईसीओ और ओआईसी के सदस्य देशों से तालिबान के साथ सहयोग बंद करने की अपील भी की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined