हालात

किसानों को कोई नहीं कर रहा गुमराह, मुद्दे का हल निकालें, पीएम के भाषण पर राकेश टिकैत का खरा जवाब

राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम ने भाषण में कह दिया कि बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन ये नहीं बोले कि कृषि कानून वापस ले लेंगे। हम भी बात करने को तैयार हैं, लेकिन वो कंडीशन लगा रहे हैं कि कानून वापस नहीं लेंगे। सभी के साथ बैठ कर इस मसले को सुलझाया जाए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

केंद्र के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ राज्यों के किसानों से वर्चुअल संवाद में आंदोलन पर हमला बोलने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में सिर्फ किसान बैठे हैं और किसानों को कोई गुमराह नहीं कर रहा है।

Published: 25 Dec 2020, 4:03 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा, "किसानों को कोई गुमराह नहीं कर रहा है। यहां किसान का सिर्फ ये मकसद है कि एमएसपी पर कानून बने और सरकार इन कृषि कानूनों को रद्द करे। इस मसले का हल तो प्रधानमंत्री और भारत सरकार को ही निकालना है, कोई विपक्ष या राहुल गांधी को नहीं। इसलिए पहले बैठ कर समझौता करो और कानून वापस लो। एक महीना हो गया है, किसान घर वापस नहीं जाने वाले हैं।”

Published: 25 Dec 2020, 4:03 PM IST

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, "पीएम ने कह दिया कि कृषि कानून पर बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन ये तो नहीं बोले कि हम कृषि कानून वापस ले लेंगे। हम भी बात करने को तैयार हैं, लेकिन वो कंडीशन लगा रहे हैं कि कानून वापस नहीं लेंगे। प्रधानमंत्री ने किसानों का नाम लिया है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान बैठे हैं, सभी के साथ बैठ कर इस मसले को सुलझाया जाए।"

Published: 25 Dec 2020, 4:03 PM IST

दरअसल शुक्रवार को पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम कर पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की सम्मान निधि हस्तांतरित किया। इसी दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर राजनीतिक एजेंडा चलाने का आरोप लगाते हुए ताबड़तोड़ हमले भी किए।

इसे भी पढ़ेंः क्या पीएम मोदी ने फिर किसानों को किया गुमराह? आंदोलन को इवेंट बताकर विपक्ष पर साधा निशाना

Published: 25 Dec 2020, 4:03 PM IST

इस दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी छह किसानों के साथ संवाद किया। वहीं उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। एमएसपी और मंडी पर अफवाह जारी है। किसानों की खुशी में ही हमारी खुशी है। इस दौरान पीएम ने इशारों में आंदोलन पर हमला बोलते हुए विपक्ष पर कृषि कानूनों को लेकर झूठ फैलाने के भी आरोप लगाए।

Published: 25 Dec 2020, 4:03 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 Dec 2020, 4:03 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: धमाकों से फिर दहला लेबनान, मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान कई ब्लास्ट में 9 की मौत, सैकड़ों घायल

  • ,
  • राहुल गांधी पर विवादित बयान देने वाले BJP सांसद बोंडे के खिलाफ केस दर्ज, जीभ दागने का किया था आह्वान

  • ,
  • दुनियाः बांग्लादेश सरकार ने सेना को मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी और अमेरिका यात्रा में ट्रंप से मिलेंगे मोदी

  • ,
  • कोलकाताः डॉक्टर रेप-हत्या मामले में गिरफ्तार पुलिस अफसर निलंबित, सबूतों से छेड़छाड़ और FIR करने में देरी का आरोप

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर चुनावः किश्तवाड़ में PDP उम्मीदवार का आरोप- पुलिस ने मतदान केंद्र के अंदर मारपीट की