राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण में दी जाने वाली छूट और कार्यालयों को खोलने संबंधी गाइडलाइंस केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं। इसके बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कार्यस्थलों पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि किसी ऑफिस में एक-दो मामले मिलने पर पूरी इमारत बंद करने की जरूरत नहीं है।
Published: undefined
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने गाइडलाइंस में कहा है कि किसी दफ्तर में कोरोना संक्रमण के एक या दो मामले सामने आने पर पूरी इमारत को बंद करने की जरूरत नहीं है। मंत्रालय ने कहा है कि दिशानिर्देशों के तहत कार्यालय को संक्रमण मुक्त कर लेने के बाद काम को फिर से बहाल किया जा सकता है।
मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देश में साफ किया गया है कि बड़े स्तर पर मामले सामने आने पर दफ्तर की समूची इमारत को 48 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इमारत को संक्रमण मुक्त बनाए जाने और फिर से इसे काम बहाली के लिए उपयुक्त घोषित किए जाने तक सभी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।
Published: undefined
इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई कर्मचारी कोविड-19 के लक्षणों से पीड़ित पाया जाता है तो उसके बारे में तुरंत संबंधित केंद्रीय या राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1075 पर सूचित करना होगा। मंत्रालय ने साफ कहा है कि अगर कोई भी कर्मचारी अपने आवासीय क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की वजह से घर पर एकांतवास में रहने का अनुरोध करता है, उसे घर से काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
Published: undefined
गौरतलब है कि 17 मई को तीसरे चरण का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कुछ विशेष शर्तों और दिशानिर्देशों के साथ 31 मई तक चौथे चरण का लॉकडाउन लागू किया गया है। इसमें औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों को छूट के साथ सभी ऑफिसों में दिशानिर्देशों के तहत काम शुरू करने की इजाजत दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined