हालात

रॉ के वार्षिक कार्यक्रम में भी पत्रकारों की ‘नो एंट्री’, पहले न्योता भेजा, फिर किया आमंत्रण रद्द

रामनाथ काव वार्षिक स्मारक व्याख्यान में पहले कुछ प्रतिष्ठित पत्रकारों को रॉ के मुख्यालय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। लेकिन बीते रविवार को रॉ के अधिकारियों ने उन्हें फोन कर इसे वापस लेने की जानकारी दी। बता दें कि इस बार अमित शाह शिरकत करने वाले है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी सरकार आज कल पत्रकारों से दूर-दूर नजर आ रही है। ताजा मामला रामनाथ काव वार्षिक मेमोरियल लेक्चर का है। जहां पत्रकारों को इस कार्यक्रम में आने के लिए न्योता दिया गया लेकिन कार्यक्रम के एक दिन पहले उन्हें फोन कर मना कर दिया गया। उनसे कहा गया उन्हें कार्यक्रम में आने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि इस बार गृह मंत्री अमित शाह इस व्याख्यान में आंतरिक सुरक्षा पर भाषण देने वाले हैं।

Published: 20 Aug 2019, 2:21 PM IST

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रामनाथ काव वार्षिक स्मारक व्याख्यान में पहले कुछ प्रतिष्ठित पत्रकारों को रॉ के मुख्यालय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में ही कुछ पत्रकारों को पहचान संबंधी कागजात उपलब्ध करा दिए गए थे, लेकिन बीते रविवार को रॉ के अधिकारियों ने उन्हें फोन कर इसे वापस लेने की जानकारी दी। इस दौरान कहा गया कि कार्यक्रम में मीडिया को आने की इजाजत नहीं होगी। बता दें कि ये व्याख्यान भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख रामनाथ काव की याद में हर साल आयोजित किया जाता है।

Published: 20 Aug 2019, 2:21 PM IST

रॉ के अधिकारियों ने पत्रकारों के निमंत्रण कैंसिल करने को लेकर कहा कि उनकी सूची में मौजूद सभी पत्रकारों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया और कहा उनसे निमंत्रण कैंसिल करने के बार में जानकारी दी गई।

रामनाथ काव की याद में आयोजित होने वाले इस व्याख्यान की शुरुआत 2007 में हुई और ये उनकी पुण्यतिथि के दिन आयोजित किया जाता है। शुरुआती सालों में स्मारक व्याख्यान खुफिया एजेंसी के वर्तमान और पूर्व सदस्यों के कैलेंडर में एक उत्सुकता से प्रतीक्षित कार्यक्रम बन गया। यह एकमात्र अवसर बन गया जब मीडिया के एक हिस्से को लोधी रोड के पास रॉ मुख्यालय के उच्च-सुरक्षा क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को सुरक्षा पर व्याख्यान देने वालों से सवाल पूछने का खुला मौका मिलता था।

इस कार्यक्रम में रामनाथ काव के परिवार के सदस्यों और काव लड़कों को बुलाया जाता है। इसमें रिटायर्ड अधिकारी की हिस्सेदारी करते हैं और व्याख्यान करते हैं।

Published: 20 Aug 2019, 2:21 PM IST

इस कार्यक्रम में इससे पहले कई जाने माने शख्सियत हिस्सा लेते रहे हैं। जिनमें राजनयिक, उद्योगपति, नौकरशाह शामिल हैं। इससे पहले कुमार मंगलम बिडला, शशि थरूर, एनएन वोहरा, पियूष पांडे, रघुराम राजन, नरेश चंद्रा और भानु प्रताप मेहता के नाम शामिल हैं। लेकिन इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि जब कोई सेवारत मंत्री भाषण देने जा रहा है।

Published: 20 Aug 2019, 2:21 PM IST

ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या अमित शाह व्याख्यान देने वाले तो इसलिए पत्रकारों का निमंत्रण कैंसिल किया गया है। ऐसा इसलिए कि इससे पहले वित्त मंत्रालय में पीआईबी-मान्यता प्राप्त पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इतना ही वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से सवाल पूछने पर रोक लग चुकी है। जिसके बाद पत्रकारों ने वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया था। पत्रकारों ने प्रेस कांफ्रेंस से निकलते हुए कहा था कि उन्हें जानकारी दी गई है कि मीडिया को संबोधित करने वाले अधिकारी सिर्फ बयान पढ़ेंगे और किसी प्रश्न का जवाब नहीं देंगे।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के डिनर से दूरी बनाने के बाद अब पत्रकारों ने प्रेस कांफ्रेंस का किया बहिष्कार

Published: 20 Aug 2019, 2:21 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Aug 2019, 2:21 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया