पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने बीजेपी को भी छोड़ दिया है। उन्होंने गुरुवार को पटना में ‘आप सब की आवाज (एएसए)’ नामक अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की। बीजेपी छोड़ चुके आरसीपी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो बार चर्चा की और उनकी सराहना भी की।
Published: undefined
आर सी पी सिंह ने कहा,‘‘ राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आज जयंती है। मैं अपने सभी साथियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनकी (पटेल की) जयंती के 150वें वर्ष को पूरे एक साल तक मनाये जाने की घोषणा करने के लिए धन्यवाद देता हूं।’’ उन्होंने दीपावली का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपनी पार्टी का नाम आप सबकी आवाज रखा है।’’
Published: undefined
आरसीपी सिंह ने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा की कुल 243 सीट हैं। हमारे 140 साथियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।’’ इस दौरान उन्होंने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की कथित बदतर हालत, राष्ट्रीय तुलना में प्रदेश में काफी कम प्रति व्यक्ति आय और शराबबंदी के निर्णय को लेकर प्रदेश को हो रहे राजस्व की हानि को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
Published: undefined
नौकरशाह से नेता बने आरसीपी सिंह ने जेडीयू के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा। हालांकि उन्होंने कभी जेडीयू की अगुवाई की थी और जेडीयू कोटे से ही पिछली केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे। हालांकि नीतीश कुमार से अनबन के बाद उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। साल भर पहले ही वह बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन कथित तौर पर वह वहां हाशिये पर रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined