इन दिनों बिहार में डेरा डाले हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का राग छेड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कोई कैसे यह सब बोलता है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या देश का नाम बदल दीजिएगा।
Published: undefined
दरअसल पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में प्रतिदिन चल रही हनुमंत कथा के दौरान मंगलवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि उनका हिंदू राष्ट्र का संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी करीब 12 से 13 करोड़ है। यदि सिर्फ 5 करोड़ लोग ही अपने मस्तक पर तिलक लगाकर निकलें और अपने घरों पर धर्म ध्वज लगा लें तो भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो जाएगा।
Published: undefined
धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि अगर आपके घर के बाहर धर्म ध्वज रहेगा तो हनुमान जी स्वयं आपकी रक्षा करेंगे। उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि मैं तो प्राण दांव पर लगाकर तुम्हे जगाने आया हूं। उन्होंने कहा कि जब तक तुमलोग जग नहीं जाओगे, तब तक जगाते ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस का पाठ, मस्तक पर तिलक और घर के बाहर ध्वज हर एक सनातनी को लगाना चाहिए। अगली बार वह जब भी बिहार कथा करने आएं तो बिहार राममय नजर आए।
Published: undefined
इस पर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह कभी संभव है। कोई ऐसा कर सकता है क्या। हम लोगों को आश्चर्य लगता है, कैसे कोई ऐसा बोल देता है। किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। सबको अपने ढंग से पूजा करने का अधिकार है। किसी को धर्म के बीच में इंटरफेयर नहीं करना चाहिए। जितने भी धर्म के मानने वाले लोग हैं उनकी इज्जत है। कोई रुकावट नहीं है। नीतीश ने साफ कहा कि देश के संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined