हालात

अखिलेश से मिलने सैफई पहुंचे नीतीश कुमार, मुलायम सिंह के निधन पर जताया शोक

नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है। हम सभी एक साथ काम करना चाहते थे, लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था।

फोटोः @samajwadiparty
फोटोः @samajwadiparty 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सैफई का दौरा किया और अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया। इस दौरान नीतीश कुमार ने यादव परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

Published: undefined

नीतीश कुमार ने करीब आधा घंटा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बिताया और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है। हम सभी एक साथ काम करना चाहते थे, लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था।

Published: undefined

वहीं मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद बुधवार को यादव परिवार ने 'शुद्धि संस्कार' किया, जिसमें परिवार के लोगों ने अपना सिर मुंडवाया। अखिलेश यादव ने भी आज अपना सिर मुंडवाया। पिता मुलायम सिंह के निधन के बाद पहला ट्वीट करते हुए अखिलेश ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा कि आज पहली बार लगा, बिन सूरज के उगा सवेरा।

Published: undefined

बता दें कि मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से उनके पैतृक गांव सैफई सहित पूरे उत्तर प्रदेश और समाजवादी विचारधारा के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। मुलायाम का अंतिम संस्कार मंगलवार को सैफई में लाखों लोगों की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान मुलायम को श्रद्धांजलि देने कई मुख्यमंत्रियों सहित देश भर के दिग्गज राजनेता भी सैफई पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुलायम सिंह के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया