विपक्ष को एकजुट करने के मिशन के तहत दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे चली इस बैठक में समान विचारधारा वाले दलों को साथ लाने और मजबूत विकल्प खड़ा करने पर चर्चा हुई। नीतीश ने बिहार में सरकार को समर्थन देने को लेकर भी राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया और उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी।
Published: undefined
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बीजेपी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है। सूत्रों की मानें तो आज की बैठक में 2024 की रणनीति पर चर्चा तो हुई लेकिन इस मुद्दे पर ठोस चर्चा आगे भी जारी रहेगी। दोनों नेताओं ने समान विचारधारा के दलों को साथ लाने और मजबूत विकल्प खड़ा करने की संभावना पर चर्चा भी की।
Published: undefined
दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के नेताओं को एकजुट करने के मिशन के तहत आज राजधानी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। वह राहुल गांधी के अलावा विपक्ष के विभिन्न दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। वहीं वह आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे।
Published: undefined
इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पटना में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद रहे। लालू यादव से मुलाकात कर निकले नीतीश कुमार ने साफ कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को एकजुट करना है और इसी सिलसिले में वह दिल्ली जा रहे हैं, जहां कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined