बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा शुरू जातियों की गोलबंदी की कोशिश के बीच जेडीयू भी 5 नवंबर को पटना में 'संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ, देश बचाओ' स्लोगन के साथ 'भीम संसद' का आयोजन करने जा रही है। इस संसद में दलित समुदाय के जुटान के लिए पार्टी ने राज्य भर में भीम संसद रथ भेजने का फैसला किया है।
Published: undefined
इसी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 'भीम संसद रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और दलित समुदाय से बड़ी संख्या में भीम संसद में जुटने की अपील की। 'संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ, देश बचाओ' स्लोगन के साथ जेडयू के 'भीम संसद' का पांच नवंबर को पटना के वेटरनरी मैदान में आयोजन होगा।
Published: undefined
भीम संसद रथ को रवाना करने के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि भीम संसद रथ के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आदर्श, विचार और उनके द्वारा किये गये कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने दलित समुदाय के साथ तमाम लोगों से संसद में जुटने की अपील की।
Published: undefined
इस अवसर पर उपस्थित बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भीम संसद का आयोजन किया गया है, जिसमें नीतीश सरकार द्वारा सामाजिक समानता के लिए किए गए कार्यों को रखा जाएगा। दलित समाज को सबल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को बताया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी दलित भाइयों को 5 नवंबर के कार्यक्रम में मजबूती के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined