तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हो रहे हमले की खबरों पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने मामले में बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तत्काल तमिलनाडु के अधिकारियों से बात करने और राज्य के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने का का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे लिखा कि मैंने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि मीडिया में आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों के भय से बिहार के लोग कारखानों में काम करने नहीं जा रहे हैं। इसमें अधिकांश मजदूर हैं। वे अब तमिलनाडु छोड़ गांव आना चाहते हैं, लेकिन ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने से कमरे में कैद होकर रह रहे हैं। वहां रह रहे लोग वीडियो और फोटो भेज घटना की जानकारी दे रहे हैं।
Published: undefined
रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के त्रिपुर में रह रहे लोगों ने बताया कि उतर भारत और बिहार के विभिन्न जिलों के काफी संख्या में लोग यहां काम कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर बाहर के लोगों के यहां आकर काम करने की वजह से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका आरोप है कि बाहरी लोगों की वजह से उन्हें अपने राज्य में काम नहीं मिल रहा है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि बिहारियों पर हमले के पीछे कुछ शरारती तत्वों की अपनी राजनीति बड़ी वजह है।
Published: undefined
इस बीच, इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और सदन से वॉकआउट किया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु के अंदर जिस तरह बिहारी लोगों के साथ बर्बरतापूर्वक पिटाई की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इसके बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि, नीतीश कुमार इस मामले में अधिकारियों को निर्देश जारी कर चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined