हालात

बिहार: कृषि मंडियों को दोबारा शुरु करने की घोषणा से क्या बीजेपी को कोई संदेश दे रहे हैं नीतीश कुमार!

नीतीश कुमार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस से ऐन पहले घोषणा की कि किसानों को उनकी उपज के लिए राज्य में ही बाजार उपलब्ध कराने की दृष्टि से कृषि बाजार को चरणबद्ध तरीके से पुनर्जीवित, नवीनीकृत और विकसित किया जाएगा। नीतीश के इस फैसले से बीजेपी चिंतित नजर आ रही है।

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया 

जातीय जनगणना की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत तो दिया ही है कि बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, उनका एक और फैसला केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चिढ़ाने वाला है।

2006 में बिहार ने कृषि मंडियां समाप्त कर दी थीं। तब भी नीतीश ही मुख्यमंत्री थे। इस वजह से छोटे किसान अपनी उपज औने-पौने भाव में बेचने को विवश थे जबकि अधिक उपजाने वाले किसान अपना अनाज पंजाब और हरियाणा की मंडियों में बेच देते थे। नए कृषि-उत्पाद कानूनों के विरोध में दिल्ली में नौ महीने से प्रदर्शन कर रहे किसान इन मंडियों को ही मजबूत करने और बड़े कॉरपोरेट समूहों को उपज खरीद-बिक्री से दूर रखने की मांग कर रहे हैं।

Published: undefined

नीतीश कुमार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस से ऐन पहले घोषणा की कि किसानों को उनकी उपज के लिए राज्य में ही बाजार उपलब्ध कराने की दृष्टि से कृषि बाजार को चरणबद्ध तरीके से पुनर्जीवित, नवीनीकृत और विकसित किया जाएगा। इस पर 2,700 करोड़ खर्च किए जाएंगे। बाजार समितियों में खाद्यान्नों, फलों, सब्जियों और मछलियों के लिए अलग बाजार और कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।’

बाजार समितियां सरकार-नियंत्रित बाजार हैं जहां किसान बिचौलियों को अपनी उपज बेचते हैं। मंडियों से यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा रहती है कि किसानों का शोषण नहीं हो। हालांकि इससे बिचौलियों को भी जीवन-यापन का अवसर मिलता है लेकिन राज्य को भी यह सुनिश्चित करना होता है कि इन कृषि समितियों में उपज की कीमतें ठीक ढंग से मिलें। वैसे, कुछ बिचौलिये 2006 के बाद भी काम करते रहे लेकिन वे बिना सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर या निगरानी के ही अपना काम करते थे।

Published: undefined

घोषणा पर अमल की रफ्तार पर तो सबकी निगाह रहेगी ही, फिलहाल तो यह केंद्र सरकार के लिए झटका और आंदोलनरत किसानों को मजबूती देने वाला है ही। यह बात दूसरी है कि दिल्ली की सीमाओं पर जमे आंदोलनकारियों में बिहार के किसानों की संख्या कम ही है। इसकी वजह यह भी है कि राज्य के अधिकांश बड़े भूस्वामी खुद खेती नहीं करते और उन्होंने खेती-बाड़ी का काम बटाई पर दिया हुआ है। वैसे भी, बिहार में कृषि मजदूरों की संख्या तो सर्वाधिक है ही, देश के श्रमिक बाजार में भी बिहार के लोगों की संख्या सबसे अधिक है।

Published: undefined

जातीय जनगणना की मांग पर जोर देने के साथ इस तरह की घोषणा बताती है कि जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। वैसे, यह तनातनी अक्टूबर-नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों के समय से ही चल रही है। उस चुनाव में जद(यू) को 43 सीटें और भाजपा को 74 सीटें मिली थीं। उस वक्त भी नीतीश के निकट सहयोगियों ने सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाया था कि भाजपा ने लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान को समर्थन देकर जद(यू) को नुकसान पहुंचाया है।

ठीक है कि चिराग से भाजपा ने इन दिनों दूरी बनाकर रखी है लेकिन मोदी ने स्वर्गीय रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस को जिस तरह अपनी कैबिनेट में जगह दी, वह भी नीतीश को अच्छा नहीं लगा। यह आरोप भी आम है कि भाजपा जद(यू) में विभाजन की कोशिश में लगी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया