बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच गुरुवार (12 जुलाई) की सुबह नाश्ते पर मुलाकात हुई। करीब घंटे भर चली बैठक में क्या-कुछ हुआ अभी साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई है। इस बैठक के बाद नीतीश कुमार कमरे से हंसते हुए बाहर निकले और बिना मीडिया से बात किए चले गए।
नीतीश कुमार की हंसी के राजनीतिक हल्कों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। लेकिन इस बैठक में क्या कुछ हुआ होगा, इसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच संभावित एक काल्पनिक वार्तालाप शेयर किया है।
Published: undefined
इसमें उन्होंने लिखा है कि,
नीतीश कुमार: लोकसभा में सीटें कम चलेगी लेकिन विधानसभा चुनाव साथ करा मुझे CM घोषित किया जाए।
अमित शाह: अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान के साथ-साथ तालिबान मे भी पटाखे फूटेंगे
नीतीश कुमार- 2015 मे फूटे थे क्या?
अमित शाह- गिरीराज ने नहीं बताया था क्या? आपके अच्छे संबंध है उनसे?
नीतीश कुमार- ना..नो?
अमित शाह- वैसे, आपने मोदी जी का डिनर क्यों कैन्सल किया था?
गंभीर सन्नाटा....
नीतीश कुमार- देखिए.....यहाँ सुशील मोदी जी है। ये पूरा प्रकरण बतायेंगे। उस वक़्त मेरी स्थिति कितनी मज़बूत थी।
अमित शाह- ये आपके प्रवक्ता है क्या? ये तो आपके आदमी है।
आपको क्या लगता है? किसके चलते हम विधानसभा हारें?
नीतीश कुमार- लालू जी और सुशील जी..
अमित शाह- हम्म.....कितनी सीट पर आपकी दावेदारी है?
नीतीश कुमार- 2009 में आपके साथ थे तब हम 25 पर लड़े थे।
अमित शाह- अब आपके कितने MP है?
नीतीश कुमार- मात्र 2. इसलिए की हम लेफ़्ट के साथ अकेले लड़े थे।
अमित शाह- और हमारे कितने एमपी है?
नीतीश कुमार- 22
अमित शाह- बरोबर...आपसे 11 गुणा ज़्यादा। आप हमारी जगह होते तो क्या करते?
नीतीश कुमार- 2014 वाली परिस्थितियाँ अब नहीं है।
अमित शाह- क्या आपकी वैसी ही है?
छोड़िए सब बात...इसपर आगे विमर्श भूपेन्द्र जी करेंगे।
बैठक में कुछ देर की गंभीर चुप्पी......
चलिए बैठक का विसर्जन किया जाए।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट के अपने ट्विटर हैंडिल पर भी शेयर किया है। फेसबुक पर तेजस्वी की इस पोस्ट के करीब 160 लोगों ने शेयर किया है और करीब 3 हजार लोगों ने लाइक किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined