बिहार और दूसरे राज्यों के बारे में दिए गए बयान पर विवाद होने के बाद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सफाई देते हुए कहा कि उनके वक्तव्यों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है।
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में अब्दुल गफ्फार खान मेमोरियल व्याख्यान के दौरान कांत ने कहा था कि सामाजिक मापदंडों के आधार पर बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य भारत को पिछड़ा बना रहे हैं।
Published: undefined
कांत के इस बयान को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा और कहा कि कांत द्वारा किए गए बिहार और बिहारियों के अपमान से वे काफी दुखी हैं।
Published: undefined
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कांत के बयान का विरोध किया था।
Published: undefined
कांत ने अब अपनी सफाई में कहा है कि भारत और कुछ पूर्वी राज्यों ने व्यवसाय करने की सुगमता सूचकांक के संबंध में प्रभावशाली काम किया है। हमें इसे मानव विकास सूचकांक के मामले में भी दोहराने की जरूरत है। भारत के कई जिले पहले से चली आ रही समस्याओं की वजह से मानव विकास संकेतकों की दृष्टि के अभी भी पिछड़े हुए हैं। सरकार के 'आकांक्षी जिला कार्यक्रम' का लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान केंद्रित कर इनकी स्थिति को सुधारना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined