निर्भया केस में दोषियो के वकील एपी सिंह कोक दिल्ली की बार काउंसिल ने नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं बार काउंसिल ने उनसे 2 हफ्ते के अंदर जवाब भी मांगा है। बता दें कि हाई कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली बार काउंसिल से सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। साथ ही उनके उपर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था। वकील सिंह पर आरोप है कि समन के बाद भी वे अदालत में मौजूद नहीं थे।
Published: undefined
गौरतलब है कि निर्भया केस में दोषी पवन को बचाने के चक्कर में वकील एपी सिंह फर्जीवाड़ा भी कर बैठे थे। उनके पर आरोप लगा है कि दोषी पवन को नाबालिग साबित करने के लिए जो कागजात पेश किए थे, वे फर्जी थे। इसके बाद हाई कोर्ट ने एक ओर जहां पवन की याचिका खारिज कर दी थी, वहीं एपी सिंह को फटकार लगाई थी। हाई कोर्ट ने दोषी के वकील एपी सिंह को याचिकाकर्ता के फर्जी आयु प्रमाण लगाने और अदालत का समय बर्बाद करने के लिए फटकार लगाई थी।
Published: undefined
बता दें कि दोषी पवन ने हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उसका कहना है कि घटना के वक्त वह नाबालिग था, इस तथ्य पर हाईकोर्ट ने गौर नहीं किया है।
Published: undefined
दूसरी ओर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस में चारों दोषियों के लिए शुक्रवार को नया डेथ वारंट जारी कर दिया। चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी देने के का डेथ वारंट जारी किया गया। फांसी 1 फरवरी को सुबह 6 बजे दी जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined