हालात

निर्भया केस: दोषी पवन को नाबालिग साबित करने की कोशिश में फंसे वकील, बार काउंसिल ने भेजा नोटिस, जानें मामला

निर्भया केस में दोषियों के वकील एपी सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह को नोटिस जारी किया है और दो हफ्ते के भीतर उनका जवाब मांगा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

निर्भया केस में दोषियो के वकील एपी सिंह कोक दिल्ली की बार काउंसिल ने नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं बार काउंसिल ने उनसे 2 हफ्ते के अंदर जवाब भी मांगा है। बता दें कि हाई कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली बार काउंसिल से सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। साथ ही उनके उपर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था। वकील सिंह पर आरोप है कि समन के बाद भी वे अदालत में मौजूद नहीं थे।

Published: undefined

गौरतलब है कि निर्भया केस में दोषी पवन को बचाने के चक्कर में वकील एपी सिंह फर्जीवाड़ा भी कर बैठे थे। उनके पर आरोप लगा है कि दोषी पवन को नाबालिग साबित करने के लिए जो कागजात पेश किए थे, वे फर्जी थे। इसके बाद हाई कोर्ट ने एक ओर जहां पवन की याचिका खारिज कर दी थी, वहीं एपी सिंह को फटकार लगाई थी। हाई कोर्ट ने दोषी के वकील एपी सिंह को याचिकाकर्ता के फर्जी आयु प्रमाण लगाने और अदालत का समय बर्बाद करने के लिए फटकार लगाई थी।

Published: undefined

बता दें कि दोषी पवन ने हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उसका कहना है कि घटना के वक्त वह नाबालिग था, इस तथ्य पर हाईकोर्ट ने गौर नहीं किया है।

Published: undefined

दूसरी ओर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस में चारों दोषियों के लिए शुक्रवार को नया डेथ वारंट जारी कर दिया। चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी देने के का डेथ वारंट जारी किया गया। फांसी 1 फरवरी को सुबह 6 बजे दी जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया