केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि कोझीकोड ने चमगादड़ों के नमूने एकत्रित किए थे, जिसमें में निपाह एंटीबॉडी पाया गया है। कोझीकोड इस महीने की शुरूआत में निपाह से एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी। जॉर्ज ने कहा कि जिन चमगादड़ों के नमूनों में एंटीबॉडीज पाई गई है वे उसी क्षेत्र के हैं, जहां लड़का रहता था।
Published: undefined
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि चमगादड़ की दो अलग-अलग किस्मों में एंटीबॉडी पाए गए हैं। नमूनों का परीक्षण पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में किया गया था। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर इस पर और अध्ययन कर रहा है और वे हमें इसके बारे में और अधिक जानकारी देंगे।
Published: undefined
वीना जॉर्ज ने बताया कि एनआईवी टीम ने क्षेत्र से कई नमूने एकत्र किए थे और आने वाले दिनों में और रिपोर्ट आने की उम्मीद है।इलाके में निपाह वायरस के केस की सूचना मिलते ही केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न टीमें कोझिकोड पहुंचीं थीं और कई नमूने भी एकत्र किए गए थे।
Published: undefined
बता दें कि कोझीकोड के कुछ अस्पतालों में कुछ हफ्तों तक इलाज के बाद 5 सितंबर को 12 वर्षीय लड़के की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद किये गए परीक्षणों से साबित हुआ था कि लड़का निपाह वायरस से पीड़ित था। उस लड़के को वायरस कैसे हुआ, इस पर अभी और अध्ययन किए जा रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined