हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास पर कोराना का खौफ पसर गया है। सीएम निवास पर 9 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उधर, 26 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को देखते हुए सभी विधायकों से अपने-अपने जिलों में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिलों के अंतर्गत आने वाले विधायकों की कोरोना टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें।
Published: undefined
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आईटी कंसलटेंट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने बाद पंचकूला की कोविड लैब से आई रिपोर्ट में सीएम निवास के 9 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ स्थित हरियाणा मुख्यमंत्री के आवास पर कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की उम्र 23 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक है। उनके मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आईसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
Published: undefined
कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने और ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें। वहीं, सरकार ने 26 अगस्त से आरंभ हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सभी विधायकों का उनके जिलों में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है। इसके साथ ही 24 अगस्त को विधानसभा प्रांगण में भी कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया के लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
Published: undefined
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्रों के विधायकों का कोराना टेस्ट उनके घर जाकर करें। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार ने एक बार फिर दोहराया है कि लोगों में एंटीबॉडी की पड़ताल करने के लिए प्रत्येक जिले के 850 लोगों में सीरो सर्वे करवाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अंतर्गत गांव में 550 तथा शहरों में 300 लोगों की जांच करवाई जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined