हालात

एनआईए को बड़ी सफलता लगी हाथ, कर्नाटक से आईएस के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के जिन दो सदस्यों को गिरफ्तार किया उनकी पहचान मजीन अब्दुल रहमान और नदीम अहमद के.ए. के रूप में हुई है, दोनों कर्नाटक के रहने वाले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत में आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आरोपी व्यक्तियों द्वारा रची गई साजिश से जुड़े एक मामले में बुधवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मजीन अब्दुल रहमान और नदीम अहमद के.ए. के रूप में हुई है, दोनों कर्नाटक के रहने वाले हैं।

Published: undefined

मामला शुरू में कर्नाटक के शिवमोग्गा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और बाद में 4 नवंबर, 2022 को एनआईए ने जांच को अपने हाथ में ले लिया था। जांच से पता चला है कि आरोपी माज मुनीर ने माजिन अब्दुल रहमान को आईएस में भर्ती कराया था, जबकि आरोपी सैयद यासीन ने भारत में इस्लामिक स्टेट की आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए नदीम के.ए. को भर्ती किया था।

Published: undefined

अधिकारी ने कहा, आरोपी व्यक्तियों ने इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी साजिश के हिस्से के रूप में तोड़-फोड़/आगजनी समेत कई प्रयास किए। मामले में चार अन्य आरोपी व्यक्तियों को पहले गिरफ्तार किया गया था। मामले में आगे की जांच जारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined