करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान ने नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण भेजने का फैसला किया है। सीनेटर फैसल जावेद खान ने पीएम इमरान खान के निर्देश पर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें 9 नवंबर को पाकिस्तान बुलाया है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
यूरोपीय संघ के सांसदों को जम्मू और कश्मीर के दौरे पर ले जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि विदेशी सांसदों का कश्मीर दौरे के लिए स्वागत है, लेकिन भारतीय सांसदों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ तो बहुत गलत है।
यहां बता दें कि बताया जा रहा है कि कश्मीर दौरे के लिए भारत पहुंचे यूरोपीय संघ के सांसदों में से ज्यादातर अपने देश की घोर दक्षिणपंथी पार्टियों के सांसद हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी सरकार ने कश्मीर में जारी प्रतिबंधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठ रहे सवालों से खुद को बचाने के लिए समान विचारधारा की पार्टियों के सांसदों को दौरे के लिए बुलाया है।
गौरतलब है कि धारा 370 हटने के बाद से पिछले 85 दिन से कश्मीर में प्रतिबंध जारी हैं और वहां के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत लगभग तमाम बड़े नेता हिरासत में हैं। खबर है कि अपने दौरे के दौरान यूरोपीय संघ के ये सांसद राज्य के इन तीनों बड़े नेताओं में से किसी से नहीं मिलेंगे। इसीलिए राहुल गांधी ने इन सांसदों के दौेर को निर्देशित दौरा करार दिया है।
बता दें कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से वहां लगे प्रतिबंधो के बीच राहुल गांधी समेत कांग्रेस और अन्य दलों के कई नेताओं ने कश्मीर जाने और वहां के लोगों से हालात का जायजा लेने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने उन सभी को श्रीनगर एयरपोर्ट से ही जबरन लौटा दिया। खुद राहुल गांधी दो बार कश्मीर जाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार स्थानीय प्रशासन ने उन्हें जबरन लौटा दिया। इसके बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार से विभिन्न दलों के प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर दौरे पर ले जाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने उसे भी नहीं माना था।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दिवाली के दिन एक 28 साल के युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 4 युवको को पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार साईनाथ यालेन, पवन दिवेकर, नीलेश रंजन और रोहित नरवड़े नाम के चारों आरोपी नांदेड़ भागने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि इनका किसी बात को लेकर मृतक से बहस हो गया था, जिसके बाद इन्होंने मिलकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा चलेगा।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा शहर में एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार होकर नदी में जा गिरी। कार में 5 लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया और अस्पताल पहुंचा दिया। इस पूरे हादसे का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि सामने आ रहे एक ऑटो से टक्कर से बचने की कोशिश में तेज रफ्तार कार अपना संतुलन खोकर पुल का बाउंड्री तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि सोमवार शाम को अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा इलाके में एक आम नागरिक पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई हैं। देर शाम हुई इस घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1 नवंबर को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए उज्बेकिस्तान के दौरे पर रवाना होंगे। इसके बाद वह रूस के रक्षा मंत्री के साथ एक उच्च-स्तरीय रक्षा सहयोग बैठक में भाग लेने के लिए मास्को का दौरा करेंगे।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची से जुड़े एक मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को 4 नवंबर को तलब किया।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
यूरोपियन यूनियन के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यूरोपीय संसद सदस्यों को जम्मू और कश्मीर का दौरा करने की अनुमति दी गई है तो ऐसे में भारतीय नेताओं को दौरा करने से क्यों रोका गया। यह भारत के लोकतंत्र का अपमान है। बता दें कि यूरोपियन यूनियन के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कश्मीर जा रहा है, जिसमें करीब 28 सांसद शामिल हैं।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कहा है कि वह विमानों में वैकल्पिक सुरक्षा सुविधाओं की मौजूदगी का पता लगाने के लिए दलील पेश करें और इस पर दिशानिर्देश भी तैयार करे। मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की एक खंडपीठ ने याचिका का निपटारा करते हुए डीजीसीए व नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस पर निर्णय लेने को कहा।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 19 तक पहुंच गई है। घायलों में एक महिला भी है। बताया जा रहा है कि 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। आतंकियों द्वारा ग्रेनेड के धमाके से इलाके में दहशत फैल गई है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक पुलिस भर्ती शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
पाकिस्तानी सेना ने फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमारेखा के पार गोलीबारी की। इस वजह से लोगों की बंकरों में रहने पर मजबूर होना पड़ा।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
कांग्रेस ने यूरोपियन सांसदों की टीम के कश्मीर दौरे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि किसी भी बाहरी मुल्क को कश्मीर में दखलंदाजी करने का हक नहीं है। अगर प्रधानमंत्री विदेशी देशों के डेलीगेशन को अतिथी बनाकर कश्मीर का दौरा और सैर करवा सकते हैं तो अपने ही विपक्ष दल के नेताओं के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे हैं? विपक्षी दल को कश्मीर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है और विदेशियों के लिए 'लाल कालीन' बिछाकर पीएम उनको कश्मीर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल को डेलीगेशन के जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। अगर ईयू डेलीगेशन कश्मीर जा सकते हैं तो हम क्यों नहीं जा सकते?
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
आईएनएक्स मामले में मुसीबतों का सामना कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्ट के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की तबियत खराब हो गई है, जिसके बाद ईडी की टीम ने उन्हें एम्स में भर्ती करवाया है। बता दें कि पी चिदंबरम फिलाहल ईडी की हिरासत में हैं।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर एकबार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, ‘ कल पूरे भारत में सम्पन्नता और धन-धान्य का त्योहार मनाया गया। लेकिन इस बार सबको ये लग रहा है कि दिवाली कुछ फीकी बीती।’ प्रियंका ने आगे लिखा, ‘BJP सरकार ने पूरे देश की संपन्नता को बट्टा लगा दिया है। रिजर्व बैंक को बेहद कमजोर हालत में ला दिया है।’
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बस स्टैंड के पास ग्रेनेड हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। इस हमले में 6 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि घायलों में एक महिला भी शामिल है। हमला सोपोर में होटल प्लाजा के पास हुआ है। हमला शाम लगभग 4.15 बजे हुआ। CRPF के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली हाई कोर्ट ने डीजीसीए, विमानन मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह विमानों में 'वैकल्पिक सुरक्षा सुविधाओं' के लिए विचार करने को कहा।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
मुंबई के वडाला में कल देर रात पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। डीसीपी प्रणय अशोक ने कहा, “युवक ने सीने में दर्द की शिकायत की और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हम इसे कस्टोडियल डेथ मान रहे हैं। क्राइम ब्रांच मामले की जांच करेगा।"
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
मुंबई में गुडविन ज्वेलर्स के मालिकों के खिलाफ ग्राहकों द्वारा निवेश किए गए करोड़ों रुपये लेकर भागने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया, “मालिक केरल के हैं और परिवार के साथ फरार हैं। केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।”
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दो नवंबर को फ्रंटल संगठन प्रमुख के साथ पार्टी के महासचिवों की बैठक बुलाई है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
यूरोपीय संसद के सदस्यों के कश्मीर दौरे पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “क्या वे (यूरोपीय संसद के सदस्य) तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों से नहीं मिल सकते? यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल के दौरे से अगर यह बात सामने आती है कि राज्य में सब कुछ सामान्य है। ऐसे में सवाल यह होगा कि अगर राज्य में हालात सामान्य हैं तो लोगों को हिरासत में क्यों रखा गया है? राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल क्यों नहीं किया जा रहा है। अगर वह कहते हैं कि कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है तो भारत सरकार के लिए यह शर्मिंदगी होगी।”
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
यूरोपीय संसद के सदस्य बीएन डन ने कहा, “हम कल (जम्मू-कश्मीर) वहां जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हमें इसके बारे में समझाया, लेकिन मैं इस आधार पर देखना चाहता हूं कि यह वास्तव में कैसा है और कुछ स्थानीय लोगों से बात करेंगे। हम जो चाहते हैं, वह सभी के लिए सामान्य और शांति है।”
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संसद के सदस्यों से कहा, “आतंकवादियों का समर्थन या प्रायोजित करने वाले या ऐसी गतिविधियों और संगठनों का समर्थन करने वाले देश के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। आतंकवाद के लिए 'जीरो टॉलरेंस' की नीति होनी चाहिए।”
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली में यूरोपीय संसद के सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
नागालैंड में भारतीय सेना और असम राइफल्स ने रविवार को दीमापुर में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव इलाके में एक पटाखा दुकान में कल देर रात आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क निजी कारणों के चलते श्रीलंका के साथ अक्टूबर 30 को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे। स्टार्क अपने भाई की शादी में शामिल होंगे।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
बैंकों में पैसा सुरक्षित नहीं होने पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछा है। कांग्रेस ने पूछा, “बैंकों में आम आदमी का पैसा सुरक्षित क्यों नहीं है? जो पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं है, उसके लिए सरकार क्या कर रही है? लोगों की चिंता दूर करने के लिए क्या कर रही है? आप पीएमसी बैंक की हालत देखिए।”
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली में सिख श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक जुलूस निकाला गया। पाकिस्तान के ननकाना साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था आज रवाना हो गया।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
चेन्नई में फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन जारी है। वे वेतन बढ़ाने और अधिक डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
तेलंगाना में सड़क परिवहन निगम की एक महिला कर्मचारी का शव खम्मम में उसके आवास पर लटका हुआ पाया गया है। हड़ताल शुरू होने के बाद आरटीसी कर्मचारी की यह चौथी आत्महत्या है। खम्मम से दो और हैदराबाद और नलगोंडा से एक-एक आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, “हमने न तो बीजेपी के लिए और न ही कांग्रेस के लिए वोट मांगे थे। जेजेपी ने राज्य को एक स्थिर सरकार प्रदान करने का फैसला लिया। जो लोग 'वोट किसको, समर्थन किस्को' कह रहे हैं, क्या हमने उनके लिए वोट मांगे हैं?”
हालांकि इस दौरान दुष्यंत ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से बीजेपी के खिलाफ और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की थी। उनका एक वीडियो भी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए थे।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
तमिलनाडु में राजस्व विभाग के आयुक्त के अनुसार, नादुकट्टुपट्टी में बोरवेल के पास अब तक 40 फीट तक एक गड्ढा खोदा गया है। यहां पर दो साल के सुजीत को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जनता, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए मंगलवार से दिल्ली में सभी बसों में मार्शल तैनात किए जाएंगे। इसके लिए करीब 13 हजार बस मार्शलों की भर्ती की गई है।”
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने आज दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
मध्य प्रदेश के राजगढ़ के पंचोर इलाके में कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर और उनके भाई अतुल सेंगर को छोटे भाई मनोज सेंगर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 72 घंटे की पैरोल दी गई है। मनोज की मृत्यु दिल्ली में हुई थी।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
जम्मू-कश्मीर की किश्तवार पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन आतंकवादियों पर 30 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। मोहम्मद अमीन पर 15 लाख रुपये का इनाम है। रियाज अहमद और मुदस्सिर हुसैन प्रत्येक पर 7.5 लाख रुपये का ईनाम रखा गया है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
मुंंबई में राजभवन में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल कोश्यारी भगत से मुलाकात की है। इससे पहले शिवसेना नेता दिवाकर रावते ने राज्यपाल से मुलाकात की।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंच गए हैं।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
ओडिशा में कल देर रात संबलपुर की एक सब्जी मंडी में लगी भीषण आग से 70 से ज्यादा दुकानें जल गईं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना नेता दिवाकर रावते आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। राजभवन ने पुष्टि की। बताया जा रहा है कि यह दीवाली त्योहार के दौरान एक शिष्टाचार भेंट है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर राहुल गांधी की मोदी सरकार को नसीहत दी है। उन्होंने कहा, “भारत की ताकत लघु और मध्यम व्यापार और अनौपचारिक क्षेत्र है। अगर आप इन क्षेत्रों का समर्थन करते हैं और आप इन छोटे और मध्यम व्यवसायों को तरजीह देते हैं, उन्हें बड़े व्यवसायों में परिवर्तित करते हैं तो आपको नौकरी मिल जाएगी।”
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
महाराष्ट्र के ठाणे में गुडविन ज्वैलर्स शोरूम के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि गुडविन ज्वैलर्स का मालिक अपने सभी ब्रांच को बंद कर गायब हो गया है। कई लोगों के पैसे और गहने गुडविन ज्वैलर्स के पास हैं। वहीं पुलिस ने बताया, “250 से 300 लोगों ने हमसे संपर्क किया, हमने गुडविन के शोरूम को सील कर दिया है।”
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
दिवाली पर पटाखा जलाए जाने से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिवाली के अगले दिन यानी आज कुछ जगहों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य तो कहीं बेहद ज्यादा रहा। दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जलाए गए पटाखों का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पीएम 10 और पीएम 2.5 लेवल 950 तक पहुंच गया।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
दिल्ली के किराड़ी में एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दिवाली की रात पटाखे की चिंगारी से एक क्रॉकरी के गोदाम में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Oct 2019, 7:40 AM IST