बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख साबिर हुसैन चौधरी ने मंगलवार को सनसनीखेज दावा करते हुए बोर्ड पर ही मैच फिक्सिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने देश में क्रिकेट की हालत पर बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड संस्थागत मैच फिक्सिंग को बढ़ावा देता है।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था में जारी संकट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। पार्टी ने नवंबर के पहले सप्ताह से सरकार की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
उत्तर प्रदेश के कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी अश्फाक और मोईनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर शामलाजी के पास से गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि गुजरात एटीएस को सूचना मिली थी कि कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों आरोपी गुजरात में दाखिल होने वाले हैं, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए बॉर्डर पर टीम भेजी गई और उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
जम्मू की एक अदालत ने कठुवा रेप मामले की जांच करने वाली एसआईटी के सभी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। मासूम बच्ची से रेप और उसकी हत्या के आरोपियों के वकील अंकुर शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने जम्मू एसएसपी को सबी के खिलाफ केस दर्ज कर 7 नवंबर तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
अदालत में आरोपियों का बचाव करने वाले अंकुर शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया कोर्ट इस बात से संतुष्ट थी कि अपराध शाखा ने हिरासत में यातना, आपराधिक धमकी, अवैध कारावास और कई अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त थी।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
सतह से सतह पर मार करने वाली 2 ब्रह्मोस मिसाइल का अंडमान निकोबार में परीक्षण किया गया। ये मिसाइलें 300 किमी के लक्ष्य को भेदने में कामयाब रहीं।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
पीएम मोदी ने यूके के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर, कोंडोलीजा राइस, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम जॉन हॉर्वर्ड आदि से की मुलाकात।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
कांग्रेस ने बिहार के स्कूलों की हालात को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि देश को खुले में शौच मुक्त करने का दंभ भरने से पहले प्रधानमंत्री मोदी एक बार बिहार के सरकारी विद्यालयों की जमीनी हकीकत का पता कर लेते तो बेहतर रहता।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुए सेना के रायफलमैन गमिल कुमार श्रेष्ठ का वाराणसी में अंतिम संस्कार किया गया।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 90 राजदूतों, मिशन प्रमुखों आदि को दिल्ली से अमृतसर लाना एक अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कदम है। इनमें से कई लोग यहां पहली बार आए हैं, यहां से लोग सिखों का मूलमंत्र 'दुनिया एक है' सीखेंगे।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीमा के पास आतंकियों की गोलबारी में सेना का जेसीओ शहीद हो गया है। वहीं मुठभेड़ को लेकर इलाके को खाली करा लिया गया है।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व में शामिल होने अमृतसर पहुंचे अफगान राजनयिक ताहिर कादरी ने कहा कि यह बेहतरीन है। हमने अमृतसर के बारे में सुना था, खासकर बॉलिवुड में। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। कूटनीति में लोगों के बीच संपर्क ज्यादा होना चाहिए।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
कर्नाटक में स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, “हम अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। किसी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है।”
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक अभियान के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 7.59 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
कर्नाटक के मैसूरु में चामुंडी हिल रोड का एक हिस्सा भारी बारिश के बाद मंगलवार को क्षतिग्रस्त हो गया।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
वाराणसी में जवान गामिल कुमार को श्रद्धांजली दी गई। जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन वे शहीद हो गए थे।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई है और की लोग घायल हो गए हैं। अलग-अलद दलों द्वारा यहा रैली बुलाई गई थी।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तान ने भारत से नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का अनुरोध किया, लेकिन खुद सीजफायर का उल्लंघन किया।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “सबसे ज्यादा लाभ वाले कंटेनर निगम को मोदी सरकार बेचनी की तैयारी कर रही है। पीएम के कुछ लालची ‘क्रोनी कैपिटलिस्ट’ मित्र भूखे हैं। मैं आज कोनकोर संघ के सदस्यों से मिला। कृपया उनके ज्ञापन को शेयर करें और उनका समर्थन करें।”
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद अवंतीपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया है।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स एम्प्लॉइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपनी मौजूदा हड़ताल को जारी रखने या बेंगलुरु में एचएएल और उसके कार्यालयों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को बाधित करने से रोकने के लिए हाई कोर्ट ने आज अंतरिम आदेश पारित किया है।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
पंजाब की लुधियाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो अन्य लोगों के खातों से, एटीएम में, उनकी मदद करने के बहाने पैसे निकालते थे। गिरोह ग्राहकों का एटीएम पिन मांगता था और बाद में इसका इस्तेमाल फर्जी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर अपने खातों से नकदी निकालने के लिए करता था।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त ने कहा, “चाइनीज पटाखों के आयात पर प्रतिबंधित है, और अगर किसी व्यक्ति के पास पाया जाता है, या उसे रखने, बेचने, खरीदने या का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।”
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
संसद के शीतकालीन सत्र पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, “चार लंबित बिल हैं और 7 से 8 और विधेयकों के आने की संभावना है। मैं विपक्षी दलों से अनुरोध करता हूं, उनसे अपेक्षा करता हूं कि वे ठीक वैसे ही सहयोग करें जैसा उन्होंने संसद के अंतिम सत्र में किया था।”
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
लखनऊ की एसटीएफ ने पिस्टलों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक साथी भाग निकला। यह गिरोह मध्य प्रदेश से पिस्टल लाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेंचता है। इनके कब्जे से 23 पिस्टल, 23 मैग्जीन व नकदी बरामद की गई है। मध्य प्रदेश से आने वाली पिस्टलों को आजमगढ़ निवासी सरगना पूरे उत्तर प्रदेश में बिकवाता था।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर समझौते पर हस्ताक्षर कल नहीं होने की संभावना है। इससे पहले दोनों देशों ने 23 अक्टूबर को करतारपुर कॉरिडोर पर समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की घोषणा की थी।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में राज्य शीर्ष पर है, यह शर्मनाक है और मुख्यमंत्री को इसके बारे में कुछ करना चाहिए।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
PMC बैंक घोटाला मामले में मुंबई की एक अदालत ने राकेश और सारंग वधावन की हिरासत 24 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई गई।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
राजस्थान के जयपुर में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम और पार्टी के पूर्व राज्य प्रभारी सीताराम के चेहरे काला कर गधों पर बैठाकर घुमाया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें जूते भी पहनाए। आरोप लगाया कि यह नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, “पीएम मोदी से मिलकर मुझे अच्छा लगा। उन्होंने मुझे काफी वक्त दिया। उन्होंने बातचीत में बताया कि वो भारत के बारे में व्यक्तिगत तौर पर क्या सोचते हैं, जो अपने आप में अनोखा था। उन्होंने ने बताया कि वो योजनाओं के साथ शासन को कैसे देखते हैं। उन्होंने बताया कि नौकरशाही को अधिक संवेदनशील बनाने के लिए इसमें सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण बिंदु। एक ऐसी नौकरशाही होनी चाहिए जो जमीन पर रहती हो। बिना इसके हम एक जवाबदेह सरकार नहीं पा सकते।”
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
वकील विजय अग्रवाल और अशुल अग्रवाल के माध्यम से विशेष सीबीआई न्यायाधीश के समक्ष लंबित मेहुल चोकसी सीबीआई मामले में आवेदन दायर किए गए हैं। चोकसी द्वारा एक आवेदन दायर किया गया है, जिसमें यह मांग की गई है कि अपराधी घोषित करने वाली आवेदन की प्रति मुहैया कराई जाए।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के साथ आधार डेटाबेस को इंटरलिंक करने से संबंधित विभिन्न हाई कोर्ट के समक्ष लंबित सभी मामलों को स्थानांतरित कर दिया है।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग भत्ते के भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आदेश 31 अक्टूबर, 2019 से लागू होगा।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
पीएम मोदी ने कहा, “नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से एक अच्छी मुलाकात हुई। हमने विभिन्न विषयों पर व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि बीसीसीआई के प्रशासन के लिए प्रशासकों की समिति का कार्यकाल नए पदाधिकारियों के चुनाव के बाद खत्म होगा। न्यायमूर्ति एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम की पीठ ने निर्देश दिया कि इसके पूर्व अनुमति के बिना सीओए के खिलाफ कोई कार्यवाही शुरू नहीं की जाएगी।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते आर्थिक संकट और नौकरी की कमी के बीच मनरेगा में युवाओं की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। ये स्पष्ट तौर पर देश की युवा प्रतिभाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सरकार युवाओं को उचित रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
पंजाब के फिरोजपुर में एक बार पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुसैनीवाला में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार रात को ड्रोन को आता देखा। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की। फायरिंग के कारण ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
मुंबई की अदालत ने PMC बैंक के पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा की हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पुलिस इस मामले में सिंह से पूछताछ कर रही है।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि हम परिवार और पूरे प्रदेश को भरोसा दिलाते हैं कि हत्यारे शीघ्र पकड़े जाएंगे। इस मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। इस मामले की रोज सुनवाई होगी। हम कोर्ट से अपील करेंगे कि छह महीने के भीतर ही इन्हें सजा-ए-मौत की सजा हो। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस कमलेश तिवारी के हत्यारों के काफी करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही वह कानून की गिरफ्त में होंगे। सरकार उनको ऐसी सजा दिलाएगी जो कि मिसाल बन जाएगी।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के केस में पी चिदंबरम को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। बता दें कि पी चिदंबरम फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। INX मीडिया केस में पी चिदंबरम 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में हैं।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को देखने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आएंगी। उन्होंने कहा कि शेख हसीना ने न्योता कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा जाएगा।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तीन जिंदा मोर्टार शेल मिले हैं। करमारा गांव के पास मिले इन मोर्टार शेल को भारतीय सेना ने डिफ्यूज कर दिया है। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और मोर्टार दाग रहा है। इसके कारण लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के किनारे के रिहाईशी इलाकों में भारी नुकसान हो रहा है।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
रांची टेस्ट को भारत ने पारी और 202 रन से जीत लिया है। इसी के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की सेना ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। मंगलवार को रांची टेस्ट के चौथे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से रौंद दिया। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
बिहार की राजधानी पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र मेहता पथ में स्थित सैमसंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से लुटेरों ने गार्ड और चालक को बंधक बना कर 250 से अधिक एलइडी टीवी, 35 हजार नकद और कंपनी में स्थापित चांदी के गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा को लूट लिया। इतना ही नहीं, कंपनी की गाड़ी से लूटे गये टीवी और अन्य सामान लेकर चलते बने।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
कांग्रेस ने कहा है कि अभी का वक्त भारतीय लोकतंत्र के लिए परीक्षा का समय है और ऐसे में हमलोगों को समझदारी से चुनाव करना होगा। कांग्रेस ने लाल बहादुर शास्त्री की बातों को ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि “एक ऐसा समय आता है जब हर राष्ट्र इतिहास के चौराहे पर खड़ा होता है और उस समय एक रास्ता चुनना ही पड़ता है।”
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
अमेरिका ने एक बार फिर अनुच्छेद 370 पर भारत का समर्थन किया है, ट्रंप प्रशासन की ओर से कहा गया है कि भारत के द्वारा जम्मू-कश्मीर पर जो फैसला किया गया है, वह उसका समर्थन करते हैं। हालांकि, अमेरिका की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर चिंता जताई गई है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया डिपार्टमेंट की असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस वेल्स ने कहा, ‘हम भारत के तर्कों का सम्मान करते हैं और फैसले का समर्थन करते हैं। अमेरिका इन हालातों पर नजर बनाए हुए है, हालांकि हमारी ये भी उम्मीद है कि अभी जो पाबंदियां लगी हुई हैं वह जल्द ही खत्म होंगी। उन्होंने कहा कि भारत को सभी फैसले मानवाधिकार के आधार पर लेने चाहिए, जल्द ही इंटरनेट और फोन सुविधा को जल्द शुरू करना चाहिए।
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Oct 2019, 8:50 AM IST