मध्य प्रदेश कांग्रेस ने नए साल की पूर्व संध्या पर एक तरह से चुनावी अभियान का आगाज करते हुए पूरे भोपाल को 'नया साल, नई सरकार' के नारे के साथ कमलनाथ के पोस्टरों से पाट दिया है। भोपाल में पार्टी मुख्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पार्टी के राज्य प्रमुख कमलनाथ को मध्य प्रदेश का 'भविष्य का मुख्यमंत्री' घोषित किया गया है।
31 दिसंबर को पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापम चौक के एक बस स्टॉप पर पोस्टर लगाया गया था। अगले दिन तक इसी तरह के पोस्टर भोपाल में अन्य स्थानों पर दिखाई दिए और अब पूरे राज्य में अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा, 'नया साल, नई सरकार' और 'कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ' जैसे नारों वाले नए पोस्टर सामने आए हैं और ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।
Published: undefined
दरअसल हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि कांग्रेस राज्य के अगले चुनाव में जीत हासिल करेगी और बीजेपी कहीं नहीं दिखाई देगी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के इस बयान के बाद से प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंदी पर हैं और उनमें काफी जोश और उर्जा देखी जा रही है, जो उनके द्वारा लगाए गए पोस्टरों से भी साफ पता चलता है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के अगले चुनाव में जीत हासिल करेगी और बीजेपी कहीं नहीं दिखाई देगी। आप इसे लिख सकते हैं और चुनाव परिणामों के बाद उस समय मुझे दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था और कहा था कि महाराष्ट्र में हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन मध्य प्रदेश में पूरी तरह से अंतधार्रा है, वहां कांग्रेस तूफान है।
Published: undefined
हालांकि इसके जवाब में प्रदेश बीजेपी यूनिट ने यह कहकर कमलनाथ पर तंज कसा कि चुनाव करीब एक साल दूर हैं और उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह कांग्रेस में ही हो सकता है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में दिग्विजय सिंह से पूछना चाहिए। उनके भाई लक्ष्मण सिंह पहले ही कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर सवाल उठा चुके हैं। हालांकि, बीजेपी का हमला स्वभाविक है, लेकिन यह भी सच है कि कांग्रेस अभी से आक्रामक नजर आ रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined